ETV Bharat / bharat

Ludhiana Cash Van Robbery: पुलिस का खुलासा- 7 नहीं 8.49 करोड़ की हुई लूट, हिरासत में तीन संदिग्ध - ludhiana Cash Van loot case

पंजाब के लुधियाना में 8.49 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में मुल्लापुर के पास टोल नाके से लगे सीसीटीवी का वीडियो सामने आया है. नौ जून की दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर दो कारों स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर में सवार लोगों ने टोल बैरियर तोड़ दिया. पुलिस ने सीटीटीवी फुटेज सामने आने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

ludhiana loot case
लुधियाना लूट केस
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:55 AM IST

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में 7 करोड़ नहीं बल्कि 8.49 करोड़ की लूट हुई थी. इसका खुलासा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में हुआ है. अब इस मामले में पुलिस को मुल्लापुर के पास टोल नाके पर लगे सीसीटीवी का वीडियो मिला है. वीडियो में नौ जून की दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर दो कारों स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर में सवार लोगों ने टोल बैरियर तोड़कर भागते देखा जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कारों को ट्रेस करना शुरू कर दिया. देर शाम पुलिस को इन दोनों वाहनों के मालिकों का पता चल गया. कोटकपुरा से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो मोगा के रहने वाले हैं.

स्विफ्ट कार सवार युवक निकले नशे के आदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कारों में सवार युवक नशे के आदी पाए गए. घर जाने की जल्दबाजी और नशे की हालत में उन्होंने बैरियर तोड़ दिए. फिलहाल, पुलिस के पास एक ही लीड थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस अब सियाज और एसेंट कारों पर काम कर रही है. पुलिस की टीमें रायकोट, बठिंडा, जगराओं, मोगा और फिरोजपुर जैसे शहरों में सर्चिंग कर रही हैं. इन शहरों में संदिग्ध वाहनों के सीसीटीवी आदि की स्कैनिंग की जा रही है.

क्या था मामला
आपको बता दें कि लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सीएमएस (कैश मैनेजमेंट फर्म) कंपनी के कार्यालय में खड़ी एक कैश वैन में बीते शुक्रवार देर रात लूट हो गई थी. लुधियाना में 10 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन से 8.49 करोड़ रुपये की कैश वैन लूट ली थी, जिस वैन से लुटेरों ने लूटे की थी, वह फिरोजपुर रोड स्थित पंडोरी गांव के पास मिली है.

ये भी पढ़ें-

खाली कैश वैन छोड़ भागे आरोपी
पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि लुटेरे गांव मुल्लापुर पंडोरी में खाली कैश वैन छोड़कर पुलिस से बचने के लिए दूसरे वाहन से यू-टर्न लेकर लुधियाना की ओर निकल गए होंगे. इस बीच दोराहा, खन्ना और फिल्लौर, फगवाड़ा आदि कस्बों और शहरों के राजमार्गों का भी निरीक्षण किया जा रहा है.

सवालों में कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था
सीएमएस कंपनी ने हाई सिक्योरिटी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. करोड़ों रुपए खुले में रखना भी सरासर लापरवाही है. सवाल उठता है कि दोपहर डेढ़ बजे के करोड़ों की नकदी खुले में क्यों रखी गई? कंपनी के सेंसर सिस्टम भी स्वदेशी तरकीबों से बनाए गए हैं. तार कटने के बाद अलार्म बजाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं बजा. फिलहाल, इस लूट को 4 दिन का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में 7 करोड़ नहीं बल्कि 8.49 करोड़ की लूट हुई थी. इसका खुलासा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में हुआ है. अब इस मामले में पुलिस को मुल्लापुर के पास टोल नाके पर लगे सीसीटीवी का वीडियो मिला है. वीडियो में नौ जून की दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर दो कारों स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर में सवार लोगों ने टोल बैरियर तोड़कर भागते देखा जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कारों को ट्रेस करना शुरू कर दिया. देर शाम पुलिस को इन दोनों वाहनों के मालिकों का पता चल गया. कोटकपुरा से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो मोगा के रहने वाले हैं.

स्विफ्ट कार सवार युवक निकले नशे के आदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कारों में सवार युवक नशे के आदी पाए गए. घर जाने की जल्दबाजी और नशे की हालत में उन्होंने बैरियर तोड़ दिए. फिलहाल, पुलिस के पास एक ही लीड थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस अब सियाज और एसेंट कारों पर काम कर रही है. पुलिस की टीमें रायकोट, बठिंडा, जगराओं, मोगा और फिरोजपुर जैसे शहरों में सर्चिंग कर रही हैं. इन शहरों में संदिग्ध वाहनों के सीसीटीवी आदि की स्कैनिंग की जा रही है.

क्या था मामला
आपको बता दें कि लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सीएमएस (कैश मैनेजमेंट फर्म) कंपनी के कार्यालय में खड़ी एक कैश वैन में बीते शुक्रवार देर रात लूट हो गई थी. लुधियाना में 10 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन से 8.49 करोड़ रुपये की कैश वैन लूट ली थी, जिस वैन से लुटेरों ने लूटे की थी, वह फिरोजपुर रोड स्थित पंडोरी गांव के पास मिली है.

ये भी पढ़ें-

खाली कैश वैन छोड़ भागे आरोपी
पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि लुटेरे गांव मुल्लापुर पंडोरी में खाली कैश वैन छोड़कर पुलिस से बचने के लिए दूसरे वाहन से यू-टर्न लेकर लुधियाना की ओर निकल गए होंगे. इस बीच दोराहा, खन्ना और फिल्लौर, फगवाड़ा आदि कस्बों और शहरों के राजमार्गों का भी निरीक्षण किया जा रहा है.

सवालों में कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था
सीएमएस कंपनी ने हाई सिक्योरिटी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. करोड़ों रुपए खुले में रखना भी सरासर लापरवाही है. सवाल उठता है कि दोपहर डेढ़ बजे के करोड़ों की नकदी खुले में क्यों रखी गई? कंपनी के सेंसर सिस्टम भी स्वदेशी तरकीबों से बनाए गए हैं. तार कटने के बाद अलार्म बजाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं बजा. फिलहाल, इस लूट को 4 दिन का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.