ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में निकली तीन रूसी दूल्हों की बारात, भारतीय रीति रिवाज से किया विवाह, शादी में जमकर थिरके विदेशी बाराती - रूसियों की शादी

Russians got married in Haridwar सनातन संस्कृति के प्रति पाश्चात्य देशों के नागरिकों का प्रेम अक्सर देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ धर्म नगरी हरिद्वार में उस समय देखने को मिला जब अखंड आश्रम में रूस के तीन नवयुवक जोड़ों ने भारतीय संस्कृति और धार्मिक विधि विधान के साथ विवाह किया. हालांकि पितृपक्ष में कराए गए इस वैवाहिक समारोह पर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. Russian couples wedding

Russians got married in Haridwar
रूसी जोड़ों का विवाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 1:45 PM IST

रूसी जोड़ों ने हरिद्वार में विवाह किया

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी के अखंड परमधाम आश्रम में तीन रूसी नागरिकों ने भारतीय रीति रिवाज के साथ विवाह (Russian couples got married as per Indian customs) किया. 50 रूसी नागरिकों का दल अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हरिद्वार आया है. उन्हें भारतीय संस्कृति और सभ्यता इतनी भा गई कि 50 में से तीन रूसी जोड़ों ने यहीं शादी करने का मन बना लिया. आश्रम में पूरे विधि विधान के साथ तीनों जोड़ों ने भारतीय रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली.

Russian couples wedding
हरिद्वार में तीन रूसी जोड़ों ने विवाह किया

तीन रूसी जोड़ों ने भारतीय रीति रिवाज से की शादी: रूसी नागरिकों के साथ अन्य नागरिकों ने इस शादी में जमकर ढोल नगाड़ों और उत्तराखंडी वाघ यंत्रों पर डांस किया. भारतीय रीति रिवाज के साथ पहले तो तीनों दूल्हों की बारात निकाली गई. आश्रम में बने शिव मंदिर में तीनों जोड़ों ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

Russians got married in Haridwar
विवाह की खुशी

अखंड परमधाम के अध्यक्ष स्वामी परमानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद पारंपरिक मंत्रोच्चार के बीच मंडप में सात फेरे भी लिए.

Russians got married in Haridwar
अपने विवाह में दूल्हे भी थिरकने लगे.

विवाह में जमकर नाचे रूसी नागरिक: स्वामी परमानंद गिरि ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति से ऊबकर रूसी नागरिकों ने भारतीय संस्कृति को अपनाकर विवाह किया और सात जन्मों तक एक दूसरे के साथ रहने का वचन लिया है. शादी रचाने वाले जोड़ों के साथ अन्य रूसी नागरिकों ने भी शादी में खूब एंजॉय किया.

Russian couples wedding
विवाद में तीनों दूल्हा दुल्हन भी थिरके

विवाह संस्कार में जहां दूल्हों ने भारतीय शेरवानी पहनी, वहीं दुल्हनें भी भारतीय लहंगों में सजी धजी नजर आईं. रूसी नागरिकों ने बताया कि पहले भी कई रूसी नागरिकों ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी. कई साल बीत जाने के बाद भी वो एक दूसरे के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

Russian couples wedding
दूल्हा दुल्हनों ने साष्टांग प्रणाम कर आशीर्वाद लिया

शादी में रूसी नागरिकों ने लुटाए नोट: बुधवार को हरिद्वार के अखंड आश्रम में रूस के तीन नवयुवक वैवाहिक बंधन में बंधे. मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े यह युवा भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर भारतीय धार्मिक विधि विधान के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे. विवाह समारोह में रूस से आए उनके कई साथियों ने इस वैवाहिक समारोह का जमकर लुफ्त उठाया और हिंदी गानों पर जमकर डांस किया.

Russians got married in Haridwar
विवाह के बाद ग्रुप फोटो

उनकी खुशी का ठिकाना इसी बात से लगाया जा सकता था कि जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने आ रहा था, तो दूल्हे पर रशियन मित्रों ने नोटों की बारिश की. दूल्हे के साथी का कहना है कि भारतीय संस्कृति से वो काफी प्रभावित हैं. यही वजह है कि उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से विवाह करने का निश्चय किया.
ये भी पढ़ें: महाराज बोले- नेहा कक्कड़ उत्तराखंड को बनाएं अपना वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें: पनामा के गोंजालेन और फिलिजाबेथ ने गंगोत्री में लिए सात फेरे, हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

रूसी जोड़ों ने हरिद्वार में विवाह किया

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी के अखंड परमधाम आश्रम में तीन रूसी नागरिकों ने भारतीय रीति रिवाज के साथ विवाह (Russian couples got married as per Indian customs) किया. 50 रूसी नागरिकों का दल अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हरिद्वार आया है. उन्हें भारतीय संस्कृति और सभ्यता इतनी भा गई कि 50 में से तीन रूसी जोड़ों ने यहीं शादी करने का मन बना लिया. आश्रम में पूरे विधि विधान के साथ तीनों जोड़ों ने भारतीय रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली.

Russian couples wedding
हरिद्वार में तीन रूसी जोड़ों ने विवाह किया

तीन रूसी जोड़ों ने भारतीय रीति रिवाज से की शादी: रूसी नागरिकों के साथ अन्य नागरिकों ने इस शादी में जमकर ढोल नगाड़ों और उत्तराखंडी वाघ यंत्रों पर डांस किया. भारतीय रीति रिवाज के साथ पहले तो तीनों दूल्हों की बारात निकाली गई. आश्रम में बने शिव मंदिर में तीनों जोड़ों ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

Russians got married in Haridwar
विवाह की खुशी

अखंड परमधाम के अध्यक्ष स्वामी परमानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद पारंपरिक मंत्रोच्चार के बीच मंडप में सात फेरे भी लिए.

Russians got married in Haridwar
अपने विवाह में दूल्हे भी थिरकने लगे.

विवाह में जमकर नाचे रूसी नागरिक: स्वामी परमानंद गिरि ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति से ऊबकर रूसी नागरिकों ने भारतीय संस्कृति को अपनाकर विवाह किया और सात जन्मों तक एक दूसरे के साथ रहने का वचन लिया है. शादी रचाने वाले जोड़ों के साथ अन्य रूसी नागरिकों ने भी शादी में खूब एंजॉय किया.

Russian couples wedding
विवाद में तीनों दूल्हा दुल्हन भी थिरके

विवाह संस्कार में जहां दूल्हों ने भारतीय शेरवानी पहनी, वहीं दुल्हनें भी भारतीय लहंगों में सजी धजी नजर आईं. रूसी नागरिकों ने बताया कि पहले भी कई रूसी नागरिकों ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी. कई साल बीत जाने के बाद भी वो एक दूसरे के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

Russian couples wedding
दूल्हा दुल्हनों ने साष्टांग प्रणाम कर आशीर्वाद लिया

शादी में रूसी नागरिकों ने लुटाए नोट: बुधवार को हरिद्वार के अखंड आश्रम में रूस के तीन नवयुवक वैवाहिक बंधन में बंधे. मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े यह युवा भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर भारतीय धार्मिक विधि विधान के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे. विवाह समारोह में रूस से आए उनके कई साथियों ने इस वैवाहिक समारोह का जमकर लुफ्त उठाया और हिंदी गानों पर जमकर डांस किया.

Russians got married in Haridwar
विवाह के बाद ग्रुप फोटो

उनकी खुशी का ठिकाना इसी बात से लगाया जा सकता था कि जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने आ रहा था, तो दूल्हे पर रशियन मित्रों ने नोटों की बारिश की. दूल्हे के साथी का कहना है कि भारतीय संस्कृति से वो काफी प्रभावित हैं. यही वजह है कि उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से विवाह करने का निश्चय किया.
ये भी पढ़ें: महाराज बोले- नेहा कक्कड़ उत्तराखंड को बनाएं अपना वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें: पनामा के गोंजालेन और फिलिजाबेथ ने गंगोत्री में लिए सात फेरे, हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

Last Updated : Oct 16, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.