ETV Bharat / bharat

बंगाल में देसी बम फटने से तीन लोग घायल - स्कूल में बम फटा

पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के सासन क्षेत्र में रविवार को एक स्कूल की खाली इमारत में देसी बमों के फटने से तीन लोग घायल हो गए.

बंगाल
बंगाल
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 8:22 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले के सासन क्षेत्र में रविवार को एक स्कूल की खाली इमारत में देसी बम के फटने की खबर है. इसमें तीन लोग घायल हो गए.

पुलिस ने कहा, संभवत: देसी बम बना रहे थे ये लाेग
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए तीनों लोग एक मंजिला इमारत में संभवत: देसी बम बना रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि विस्फोट के समय वे (घायल हुए लोग) देसी बम बना रहे थे. अधिकारी ने बताया कि धमाकों की आवाज सुनकर पास में रहनेवाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें संबंधित तीनों लोग जमीन पर दर्द से तड़पते मिले. उन्होंने बताया कि तीनों लोग जिस कमरे में थे, धमाके से उसका दरवाजा उड़ गया. घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने कहा कि तीनों का संबंध तृणमूल कांग्रेस से हो सकता है और हो सकता है कि बम क्षेत्र में अशांति उत्पन्न करने तथा भगवा दल के कार्यकर्ताओं को निशााना बनाने के लिए बनाए जा रहे हों.
इसे भी पढ़ें : कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 51 देसी बम, विजयवर्गीय ने बताया साजिश
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले के सासन क्षेत्र में रविवार को एक स्कूल की खाली इमारत में देसी बम के फटने की खबर है. इसमें तीन लोग घायल हो गए.

पुलिस ने कहा, संभवत: देसी बम बना रहे थे ये लाेग
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए तीनों लोग एक मंजिला इमारत में संभवत: देसी बम बना रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि विस्फोट के समय वे (घायल हुए लोग) देसी बम बना रहे थे. अधिकारी ने बताया कि धमाकों की आवाज सुनकर पास में रहनेवाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें संबंधित तीनों लोग जमीन पर दर्द से तड़पते मिले. उन्होंने बताया कि तीनों लोग जिस कमरे में थे, धमाके से उसका दरवाजा उड़ गया. घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने कहा कि तीनों का संबंध तृणमूल कांग्रेस से हो सकता है और हो सकता है कि बम क्षेत्र में अशांति उत्पन्न करने तथा भगवा दल के कार्यकर्ताओं को निशााना बनाने के लिए बनाए जा रहे हों.
इसे भी पढ़ें : कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 51 देसी बम, विजयवर्गीय ने बताया साजिश
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.