ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार - कुपवाड़ा में आतंकी पकड़े

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में फल मंडी के पास से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

Three militants held in Kupwara Jk
कुपवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:36 PM IST

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया (Three militants held in Kupwara). पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया.

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.'

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद और शौकत अहमद भट के रूप में हुई. प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए तीसरे आरोपी की उम्र का पता लगाया जा रहा है इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि तीनों की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक दस्तावेज, एक पिस्तौल और दो हथगोले समेत गोला-बारूद बरामद किया गया.

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया (Three militants held in Kupwara). पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया.

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.'

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद और शौकत अहमद भट के रूप में हुई. प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए तीसरे आरोपी की उम्र का पता लगाया जा रहा है इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि तीनों की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक दस्तावेज, एक पिस्तौल और दो हथगोले समेत गोला-बारूद बरामद किया गया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद में कमी: पुलिस

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पुलवामा में ग्रेनेड हमला, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.