नई दिल्ली : देशभर में कोरोना कहर बरपा रहा है. इससे निबटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रहा है. सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का दाम भी शनिवार को घटाया है.
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि इस समय हर दिन देश में डेढ़ लाख इंजेक्शन का उत्पादन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी योजना अगले 15 दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन दोगुना करने की है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है.
रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि मौजूदा समय में रेमडेसिविर का उत्पादन देश के 20 प्लांट में हो रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त 20 प्लांट को उत्पादन की अनुमति दे दी गई है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर का दाम कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है.
देश में प्रतिदिन दो लाख से अधिक कोरोना के मरीज आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन जीवनरक्षक बनी हुई है.
भारत में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई. 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है.
पढ़ेंः अवैध तरीके से बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, गिरफ्तार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ