अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, देवरापल्ली मंडल के गौरीपट्टनम में स्थित दृष्टि औषधि कंपनी में एथिल कॉलम ट्यूब में तकनीकी समस्या आ गई थी. मरम्मत के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाने के दौरान तीनों की मौत हो गई.
मृतक मजदूर आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले थे. इस घटना से मजदूरों के परिवारों में मातम छा गया है. प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर ट्रेड यूनियन CITU के तत्वावधान में लोगों ने प्रदर्शन किया.
वहीं, घटना के बाद राज्य के गृह मंत्री तनेति वनिता (Taneti Vanitha) ने कोव्वुरु सरकारी अस्पताल में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. जिले के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार रेड्डी और स्थानीय विधायक तालारी वेंकटराव ने फैक्ट्री का दौरा किया और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.