बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चे के साथ दो महिलाओं की कुंड में डूबने से मौत हो गई. हादसे की सूचना लगते ही गांव में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि 45 वर्षीय परमा देवी, अपनी बेटी 22 वर्षीय राजू देवी और 2 साल के दोहिते विशाल के साथ कुंड की तरफ गई थी. इस दौरान परमा देवी और विशाल कुंड में डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए राजू देवी भी कुंड में उतरी, लेकिन उन्हें बचा नहीं सकी और तीनों डूब गए. मृतक परमा देवी के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
घटना को लेकर जांच : थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना को लेकर जांच की जा रही है और उसके बाद ही मौत का कारणों का पता चल पाएगा. मृतका परमा देवी के पुत्र ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी मां कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान थी. उसकी बहन राजू अपने पीहर आई हुई थी. बुधवार को उसकी मां, उसके भांजे के साथ कुंड के पास गई थी, जहां ये हादसा हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में भी शोक का माहौल है.