बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित शिवकर गांव में एक घर के आगे मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान घर के पास बने टांके (टंकी) का दरवाजा खुला होने की वजह से वह टांके में गिर गए. टांके में गिरने की आवाज सुनकर मां भी दौड़ी और उन्हें बचाने के लिए टांके में कूद गई. मगर टांके में पानी ज्यादा होने की वजह से मां सहित दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
हादसे की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, कलाराम माली निवासी लालाणियों की ढाणी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी बेटी निर्मला उर्फ निरमा की शादी छह साल पहले जयराम माली निवासी शिवकर के साथ हुई थी. निर्मला के दो संतानें थीं, इसमें एक बेटा प्रवीण एक साल और बेटी गुंजन चार साल की थी. जो गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रहे थे. घर के पास बने टांके का दरवाजा खुला होने से खेलते-खेलते टांके में गिर गए.
पढ़ें : कर्नाटक: हावेरी जिला अदालत ने दी रेप केस के आरोपी को फांसी की सजा
जब उसकी मां निरमा को बच्चों के टांके में गिरने की आवाज सुनाई दी तो दौड़कर वह भी बचाने के लिए टांके में कूद गई. इससे तीनों की पानी में डूबकर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए. मामले की जांच बाड़मेर एसडीएम की ओर से की जा रही है.