हैदराबाद : तेलंगाना में खून के रिश्ते का कत्ल करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, वरंगल जिले में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के परिवार पर चाकू से हमला किया और तीन लोगों की हत्या कर दी. इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मोहम्मद चांद पाशा अपने परिवार के साथ वरंगल जिले के एलबी नगर में रहते थे. उनका अपने छोटे भाई मोहम्मद शफी से पशु व्यापार सौदे को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच करीब एक करोड़ रुपये को लेकर विवाद था.
वरंगल के एसीपी के. गिरिकुमार ने बताया कि अपने बड़े भाई चांद पाशा से नाराज शफी ने बुधवार को उनके घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, शफी कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ बुधवार तड़के 3-4 बजे के आसपास चांद पाशा के घर पहुंचा. इस दौरान हमलावरों ने घर पर सो रहे चांद पाशा, उनकी पत्नी सबीरा बेगम, दो बेटों और बहनोई खलील पर चाकू से अंधाधुंध हमला किया. चांद पाशा, सबीरा बेगम और खलील की मौके पर ही मौत हो गई और उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
चांद पाशा की बेटी ने पुलिस को बताया कि शफी ने तीनों की हत्या की. एसीपी गिरिकुमार ने बताया कि एक ऑटो में करीब सात लोग आए और कटर से घर का गेट काटकर अंदर घुस गए. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात साइबर अपराधी, कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी