ETV Bharat / bharat

गोरखपुर में स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत, कई घायल - गोरखपुर में हादसा

गोरखपुर में स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:27 PM IST

एसपी साउथ ने दी यह जानकारी.

गोरखपुर: जिले के खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना अंतर्गत U S सेंट्रल एकेडमी के बच्चों से भरी स्कूल बस शुक्रवार को पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई तो वहीं कई बच्चे घायल हो गए. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया है. मौके पर सीओ खजनी, एसओ और अन्य लोग प्रशासन के पहुंच गए हैं. बचाव कार्य पूर्ण करते हुए बच्चों को बाहर निकाला गया है. सीएमओ ने दो बच्चों की मौत की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि बनकटी सिकरीगंज के पास बुजुर्ग शहीद बाबा के स्थान पर ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस पलट गई. स्कूल बस के पलटते ही उसमें दबे बच्चों की चीख पुकार मच गई. मौके पर दौड़कर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल बच्चों को निकालना शुरू किया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.

मौके पर दो छात्रों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया है. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में सीटों से ज्यादा बच्चे थे. सुबह कोहरे के दौरान बस के ओवरटेक करने के दौरान हादसा हो गया. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

इस घटना के संबंध में सीएमओ डॉक्टर आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जैसे ही स्वास्थ्य महकमे को स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना मिली, घटनास्थल के नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट कर दिया गया. बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिन दो बच्चों की मौत हुई, उनकी उम्र करीब 10 से 12 वर्ष की है. जो बच्चे घायल हैं उनका इलाज चल रहा है. अभिभावक अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं, पुलिस स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर बस की फिटनेस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

एसपी साउथ ने दी यह जानकारी.

गोरखपुर: जिले के खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना अंतर्गत U S सेंट्रल एकेडमी के बच्चों से भरी स्कूल बस शुक्रवार को पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई तो वहीं कई बच्चे घायल हो गए. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया है. मौके पर सीओ खजनी, एसओ और अन्य लोग प्रशासन के पहुंच गए हैं. बचाव कार्य पूर्ण करते हुए बच्चों को बाहर निकाला गया है. सीएमओ ने दो बच्चों की मौत की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि बनकटी सिकरीगंज के पास बुजुर्ग शहीद बाबा के स्थान पर ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस पलट गई. स्कूल बस के पलटते ही उसमें दबे बच्चों की चीख पुकार मच गई. मौके पर दौड़कर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल बच्चों को निकालना शुरू किया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.

मौके पर दो छात्रों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया है. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में सीटों से ज्यादा बच्चे थे. सुबह कोहरे के दौरान बस के ओवरटेक करने के दौरान हादसा हो गया. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

इस घटना के संबंध में सीएमओ डॉक्टर आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जैसे ही स्वास्थ्य महकमे को स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना मिली, घटनास्थल के नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट कर दिया गया. बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिन दो बच्चों की मौत हुई, उनकी उम्र करीब 10 से 12 वर्ष की है. जो बच्चे घायल हैं उनका इलाज चल रहा है. अभिभावक अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं, पुलिस स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर बस की फिटनेस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.