ETV Bharat / bharat

गुजरात : दाे समुदायाें में झड़प के मामले में तीन गिरफ्तार - Clashes between two communities in Gujarat latest news

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में दो व्यक्तियों के घायल हाेने का मामला सामने आया है. मामले में तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है.

दाे
दाे
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:35 PM IST

सोमनाथ : गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में दो व्यक्तियों के घायल होने के मामले में मंगलवार को तीन आराेपियाें को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि झड़प में एक दुकान और कुछ वाहनों के क्षत्रिग्रस्त होने की भी सूचना है.

पुलिस निरीक्षक एन एम अहीर ने बताया कि प्रभास पाटन में सोमवार रात, दो समुदायों के दर्जनों लोग डंडे लेकर निकल आये और उनके बीच झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए तथा एक दुकान और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.

अधिकारी ने कहा कि प्रभास पाटन में सोमवार को एक बाजार में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों में कहासुनी हुई. उस समय मामला शांत हो गया लेकिन बाद में दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया.

उन्होंने कहा कि झड़प के बाद 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : दो समुदायों के बीच झड़प, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

(पीटीआई-भाषा)

सोमनाथ : गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में दो व्यक्तियों के घायल होने के मामले में मंगलवार को तीन आराेपियाें को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि झड़प में एक दुकान और कुछ वाहनों के क्षत्रिग्रस्त होने की भी सूचना है.

पुलिस निरीक्षक एन एम अहीर ने बताया कि प्रभास पाटन में सोमवार रात, दो समुदायों के दर्जनों लोग डंडे लेकर निकल आये और उनके बीच झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए तथा एक दुकान और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.

अधिकारी ने कहा कि प्रभास पाटन में सोमवार को एक बाजार में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों में कहासुनी हुई. उस समय मामला शांत हो गया लेकिन बाद में दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया.

उन्होंने कहा कि झड़प के बाद 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : दो समुदायों के बीच झड़प, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.