वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर मंगलवार की रात शारजाह से वाराणसी पहुंचे एक यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 34.46 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. यह सोना यात्री गुप्तांग में छिपाकर लाया था. सोना बरामद होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री अकरम को गिरफ्तार कर लिया है.
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन हाल में शारजाह से लौटे यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही थी. इसी दौरान यात्री अकरम के पास सोना डिटेक्ट हुआ. अकरम ने सोने को पेस्ट बनाकर 3 कैप्सूल में लपेटकर अपने रेक्टम (मलाशय) के भीतर छिपाया था. कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो अकरम की गहनता से जांच की और सोना बरामद किया. यात्री अकरम से बरामद किया गया सोना 99.5% शुद्ध है. पकड़ा गया यात्री अकरम बुलंदशहर के जिरावती गांव का निवासी है.
जानकारी के अनुसार अकरम कुछ दिन पूर्व ही शारजाह के रास्ते दुबई गया था. शारजाह से आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-184 से वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रात्रि में एक यात्री के पास से 671.9 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 34 लाख 46 हजार रुपये है. यात्री की खूफिया एजेंसी की सूचना पर जांच की गई थी. यात्री से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए उसे कोर्ट भेजा गया है.
ट्राली बैग के व्हील में छिपाया हुआ सोना पकड़ा
गौरतलब है कि बीते सोमवार की रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास से 176.2 ग्राम सोना पकड़ा गया था. जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 16 हजार रुपये है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद इकबाल नामक यात्री कोल्हुआ जनपद मिर्जापुर का निवासी है. कुछ दिन पूर्व वह दुबई गया था और सोमवार को एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पंहुचा था. यात्री ने अपने ट्राली बैग के व्हील को सोने के पेंच से कसा था. कस्टम टीम ने जांच के दौरान यात्री को पकड़ लिया.
इसे पढ़ें- यूपीकॉन के लखनऊ समेत 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी