ETV Bharat / bharat

पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की माैत, लाेगाें में आक्राेश - youth beaten badly

त्रिपुरा के बोक्सानगर में बदले की कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति ने अपने साथियाें के साथ मिलकर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. सामूहिक पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की साेमवार काे माैत हाे गई. मामले में पुलिस की निष्क्रियता से लाेगाें में आक्राेश है.

सामूहिक
सामूहिक
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:16 PM IST

बोक्सानगर : त्रिपुरा के बोक्सानगर में पिटाई से बुरी तरह घायल एक व्यक्ति की माैत हाे गई. मृतक की पहचान बिस्वजीत सरकार (25) के रूप में हुई है. घटना स्थानीय कलामचौरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेलुजर बाजार की है.

हमले में घायल हाेने की सूचना पर मृतक के माता-पिता ने तुरंत पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की, बिस्वजीत की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

स्थानीय लाेगाें ने कहा कि मृतक ने बीते 13 अप्रैल को गलती से मोटरसाइकिल चलाते समय आरोपी काे धक्का मार दिया था लेकिन इससे आरोपी को कोई चोट नहीं आई. इतना ही नहीं बिस्वजीत ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. इतने दिन बाद आरोपियों ने बदले की कार्रवाई की.

आराेपी ने अपने सभी साथियाें के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हाे गया, उसे उपचार के लिए त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज और बाद में GBP अस्पताल ले जाया गया.

लंबे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन घर लौटने के कुछ दिनों के भीतर वह फिर बीमार पड़ गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद, ILS अस्पताल अगरतला ले जाया गया, जहां उसने सोमवार शाम अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़ें : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

उसके शव को गांव लाने के बाद लाेग आक्राेशित हाे गए. लाेगाें के आक्राेश के डर से स्थानीय OC ने मुख्य आरोपी अर्जुन सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया.

बोक्सानगर : त्रिपुरा के बोक्सानगर में पिटाई से बुरी तरह घायल एक व्यक्ति की माैत हाे गई. मृतक की पहचान बिस्वजीत सरकार (25) के रूप में हुई है. घटना स्थानीय कलामचौरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेलुजर बाजार की है.

हमले में घायल हाेने की सूचना पर मृतक के माता-पिता ने तुरंत पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की, बिस्वजीत की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

स्थानीय लाेगाें ने कहा कि मृतक ने बीते 13 अप्रैल को गलती से मोटरसाइकिल चलाते समय आरोपी काे धक्का मार दिया था लेकिन इससे आरोपी को कोई चोट नहीं आई. इतना ही नहीं बिस्वजीत ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. इतने दिन बाद आरोपियों ने बदले की कार्रवाई की.

आराेपी ने अपने सभी साथियाें के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हाे गया, उसे उपचार के लिए त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज और बाद में GBP अस्पताल ले जाया गया.

लंबे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन घर लौटने के कुछ दिनों के भीतर वह फिर बीमार पड़ गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद, ILS अस्पताल अगरतला ले जाया गया, जहां उसने सोमवार शाम अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़ें : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

उसके शव को गांव लाने के बाद लाेग आक्राेशित हाे गए. लाेगाें के आक्राेश के डर से स्थानीय OC ने मुख्य आरोपी अर्जुन सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.