पठानकोट: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बामियाल सेक्टर के पास जैतपुर चौकी पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. संदिग्ध पाकिस्तान की ओर से भारत में प्रवेश कर रहा था. पकड़ा गया शख्स मानसिक रूप परेशान दिखाई दे रहा था. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पूछताछ कर रही हैं. सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.
भारत-पाक सीमा पर बमियाल सेक्टर के साथ लगती जैतपुर पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी को पकड़ा है. संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत की सीमा में घूम रहा था. संदिग्ध की तलाशी दौरान कुछ बरामद नही हुआ है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी करने का प्रयास आम बात हो गयी है. पिछले दिनों बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : सरहद पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग
जिसमें हेरोइन ड्रग्स के नौ पैकेट मिले. बताया गया ड्रोन के जरिए अमृतसर में हेरोइन की सप्लाई का जा रही थी. इससे पहले भी बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि का पता चलने के बाद कई राउंड गोलीबारी की. एक अधिकारी ने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया कि ड्रोन से कोई सामग्री तो नहीं गिराई गई.