ETV Bharat / bharat

मंत्रियों की संख्या बढ़ गई, कोविड टीकों की नहीं : राहुल गांधी - नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केन्द्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्रियों की संख्या बढ़ गयी है लेकिन कोविड के टीके नहीं बढ़े हैं.

Gandhi
Gandhi
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया. जिसके अनुसार दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने के लक्ष्य से अभी बहुत दूर हैं. गांधी ने ट्वीट किया कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं! उन्होंने हैशटैग लगाया है टीका कहां है.

केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार में 43 मंत्रियों के शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या अब 77 हो गई है. गांधी ने जो चार्ट साझा किया है वह कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लक्ष्य से भारत के टीकाकरण अनुपात का है.

यह भी पढ़ें-ट्विटर की पहली अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित, 94 शिकायतें मिलीं, 133 यूआरएल पर कार्रवाई

चार्ट के अनुसार दिसंबर 2021 तक 60 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य है और इसके लिए टीकाकरण की आवश्यक दर 88 लाख खुराक प्रतिदिन है. हालांकि चार्ट में यह भी इंगित किया गया है कि पिछले सात दिनों में औसत टीकाकरण 34 लाख खुराक प्रतिदिन है, जो तय लक्ष्य से 54 लाख खुराक कम है. चार्ट के अनुसार 10 जुलाई को वास्तविक टीकाकरण 37 लाख था जो तय लक्ष्य से 51 लाख खुराक कम था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया. जिसके अनुसार दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने के लक्ष्य से अभी बहुत दूर हैं. गांधी ने ट्वीट किया कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं! उन्होंने हैशटैग लगाया है टीका कहां है.

केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार में 43 मंत्रियों के शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या अब 77 हो गई है. गांधी ने जो चार्ट साझा किया है वह कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लक्ष्य से भारत के टीकाकरण अनुपात का है.

यह भी पढ़ें-ट्विटर की पहली अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित, 94 शिकायतें मिलीं, 133 यूआरएल पर कार्रवाई

चार्ट के अनुसार दिसंबर 2021 तक 60 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य है और इसके लिए टीकाकरण की आवश्यक दर 88 लाख खुराक प्रतिदिन है. हालांकि चार्ट में यह भी इंगित किया गया है कि पिछले सात दिनों में औसत टीकाकरण 34 लाख खुराक प्रतिदिन है, जो तय लक्ष्य से 54 लाख खुराक कम है. चार्ट के अनुसार 10 जुलाई को वास्तविक टीकाकरण 37 लाख था जो तय लक्ष्य से 51 लाख खुराक कम था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.