ETV Bharat / bharat

एनसीबी ने गोवा में ड्रग के 11 मामलों में कार्रवाई की, मंत्री बोले- नशा करने वाले को नहीं देंगे आश्रय - एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े

गोवा के राज्य पर्यटन मंत्री (State Tourism Minister) बाबू अजगांवकर (Babu Azgaonkar) ने कहा है कि वह राज्य में नशा करने वाले पर्यटकों को कभी आश्रय नहीं देंगे.

अजगांवकर
अजगांवकर
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:10 PM IST

पणजी : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन (national and international tourism) की शुरुआत के साथ ही गोवा में नशे के आदी लोगों की बढ़ती संख्या का मुद्दा भी सामने आ गया है. राज्य के पर्यटन मंत्री (State Tourism Minister) बाबू अजगांवकर (Babu Azgaonkar) ने कहा है कि वह राज्य में नशा करने वाले पर्यटकों को कभी आश्रय नहीं देंगे.

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा पर्यटक चाहिए, जो गोवा संस्कृति को संभाल कर रखें, उसे बदनाम न करें और यहां आकर इन्जॉय करें. पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि हम पर्यटकों का वेलकम करेंगे. हमारा गोवा प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ, इसलिए यहां टूरिस्ट बहुत अधिक आते हैं.

बता दें कि पिछले एक साल में एनसीबी ने 11 जगहों पर कार्रवाई करते हुए देश-विदेश से कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

एनसीबी ने मार्च से जून तक छह जगहों पर कार्रवाई की और 18 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कोकीन, मारिजुआना, हेरोइन, मेफेड्रोन जैसी दवाएं जब्त की गईं. कार्रवाई उत्तरी गोवा में पांच और दक्षिण गोवा में एक जगह की गई थी.

बाबू अजगांवकर का बयान

इसके बाद सितंबर में एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े (NCB director Sameer Wankhede ) ने मुंबई और गोवा में चार जगहों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के संबंधी को गोवा से गिरफ्तार किया था.

इसके अलावा सितंबर में नाइजीरियाई नागरिक चिसोम डेविड (Nigerian citizen Chisom David) के पास से 0.186 ग्राम एलएसडी और 5.4 ग्राम कोकीन के 11 ब्लॉट जब्त किए गए थे. 22 और 23 सितंबर को नौमान सावेरी (Nauman Saveri) को शिवोलिम गोवा से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 0.2 ग्राम एलएसडी और 3 एमडीएम टैबलेट के 12 ब्लॉट जब्त किए गए थे. इस मामले में हैदारबाद के सिद्दीकी अहमद को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें - मुंबई क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे प्रभाकर सैल, समीर वानखेड़े पर लगाए थे आरोप

इतना ही नहीं 24 सितंबर, 2021 को मयूर मोहन को उत्तरी गोवा के नागोवा से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 4.8 ग्राम वजन की 10 एमडीएमए टैबलेट जब्त की गई थी. मोहन ठाणे के उल्हासनगर का रहने वाला है.

24 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के नागरिक डेमेड्रिअस ओगिसिलाओस (Demedrius Ogisilaos) से 32.8 ग्राम हशीश जब्त किया गया था. यह बात सामने आई है कि डेमेड्रिअस ओगिसिलॉस बॉलीवुड से भी जुड़े हुए हैं.

पणजी : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन (national and international tourism) की शुरुआत के साथ ही गोवा में नशे के आदी लोगों की बढ़ती संख्या का मुद्दा भी सामने आ गया है. राज्य के पर्यटन मंत्री (State Tourism Minister) बाबू अजगांवकर (Babu Azgaonkar) ने कहा है कि वह राज्य में नशा करने वाले पर्यटकों को कभी आश्रय नहीं देंगे.

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा पर्यटक चाहिए, जो गोवा संस्कृति को संभाल कर रखें, उसे बदनाम न करें और यहां आकर इन्जॉय करें. पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि हम पर्यटकों का वेलकम करेंगे. हमारा गोवा प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ, इसलिए यहां टूरिस्ट बहुत अधिक आते हैं.

बता दें कि पिछले एक साल में एनसीबी ने 11 जगहों पर कार्रवाई करते हुए देश-विदेश से कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

एनसीबी ने मार्च से जून तक छह जगहों पर कार्रवाई की और 18 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कोकीन, मारिजुआना, हेरोइन, मेफेड्रोन जैसी दवाएं जब्त की गईं. कार्रवाई उत्तरी गोवा में पांच और दक्षिण गोवा में एक जगह की गई थी.

बाबू अजगांवकर का बयान

इसके बाद सितंबर में एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े (NCB director Sameer Wankhede ) ने मुंबई और गोवा में चार जगहों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के संबंधी को गोवा से गिरफ्तार किया था.

इसके अलावा सितंबर में नाइजीरियाई नागरिक चिसोम डेविड (Nigerian citizen Chisom David) के पास से 0.186 ग्राम एलएसडी और 5.4 ग्राम कोकीन के 11 ब्लॉट जब्त किए गए थे. 22 और 23 सितंबर को नौमान सावेरी (Nauman Saveri) को शिवोलिम गोवा से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 0.2 ग्राम एलएसडी और 3 एमडीएम टैबलेट के 12 ब्लॉट जब्त किए गए थे. इस मामले में हैदारबाद के सिद्दीकी अहमद को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें - मुंबई क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे प्रभाकर सैल, समीर वानखेड़े पर लगाए थे आरोप

इतना ही नहीं 24 सितंबर, 2021 को मयूर मोहन को उत्तरी गोवा के नागोवा से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 4.8 ग्राम वजन की 10 एमडीएमए टैबलेट जब्त की गई थी. मोहन ठाणे के उल्हासनगर का रहने वाला है.

24 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के नागरिक डेमेड्रिअस ओगिसिलाओस (Demedrius Ogisilaos) से 32.8 ग्राम हशीश जब्त किया गया था. यह बात सामने आई है कि डेमेड्रिअस ओगिसिलॉस बॉलीवुड से भी जुड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.