चित्तौड़गढ़. शहर के मधुबन क्षेत्र में आयोजित एक विवाह समारोह में तिलक के दौरान दूल्हे के पिता ने 11 लाख की नकद राशि लौटकर मिसाल पेश की. हालांकि, बार-बार दुल्हन पक्ष की ओर से कहे जाने पर आखिरकार उन्होंने मात्र एक रुपया और नारियल स्वीकार किया. वहीं, दूल्हे के पिता के इस कदम की चौतरफा चर्चा हो रही है. दरअसल, जिले के रोजड़ा ग्राम निवासी पुलिस विभाग में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त भूर सिंह राणावत ने बीते 4 दिसंबर को शहर के मधुबन क्षेत्र स्थित अपने निवास पर अपनी बेटी मधू की शादी की.
दूल्हे के पिता ने कायम की सादगी की मिसाल : वहीं, जयपुर के महेन्द्र सिंह राठौड़ अपने बेटे अमृत सिंह की बारात लेकर आए. विवाह से पहले राजपूत समाज में तिलक दस्तूर का रिवाज है, जिसके तहत बतौर तिलक दस्तूर दुल्हन के पिता भूर सिंह ने अपने भाई पर्वत सिंह के साथ 11 लाख रुपए दूल्हे महेंद्र सिंह को भेंट किए, लेकिन दूल्हे के पिता महेन्द्र राठौड़ ने 11 लाख की नकदी को माथे पर लगाकर दुल्हन के पिता को लौटा दिया. हालांकि, दुल्हन पक्ष की ओर से कहे जाने पर उन्होंने सम्मान में केवल एक रुपया और नारियल स्वीकार किया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : बांसवाड़ा में अनोखी शादी ! मंडप एक, दूल्हा एक पर पत्नियां दो, जानें पूरा मामला
बराती और घराती रह गए स्तब्ध : 11 लाख की नकदी लौटाने पर समारोह मे मौजूद बराती और घराती पक्ष के लोग स्तब्ध रह गए. लोगों ने तालियां बजाकर राठौड़ का स्वागत किया. साथ ही उनके इस कदम की जगह-जगह प्रशंसा हो रही है. भूर सिंह के अनुसार जैसे ही उनके समधी ने 11 लाख की राशि उन्हें वापस लौटाई, कई लोग रो पड़े और वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत किए. आपको बता दें कि खुद भूर सिंह ने साल 2013 में 1 रुपए और नारियल लेकर अपने बेटे की शादी कराई थी. वहीं, दूल्हा और दुल्हन दोनों एमबीए पास हैं, जबकि भूर सिंह की एक बेटी आईआईटी मुंबई बायो रिसर्चर है.