ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : भाजपा अध्यक्ष बोले- पूरा हुआ भाजपा नेता की मौत का बदला

पिछले साल जुलाई में बांदीपोरा थाने के पास आतंकवादियों ने भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई व पिता की हत्या कर दी थी. रविवार को बांदीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी में यह आंतकी भी शामिल है, जिसने शेख वसीम बारी की हत्या की थी. जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पार्टी के एक नेता, उनके भाई व पिता की हत्या का बदला पूरा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रविंदर रैना
रविंदर रैना
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:27 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पार्टी के एक नेता, उनके भाई व पिता की हत्या का बदला पूरा हो गया है. उन्होंने इन दो आतंकवादियों के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को सलामी दी, जिनमें से एक आतकंवादी पिछले साल बांदीपोरा में तिहरे हत्याकांड में शामिल था.

भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की पिछले साल जुलाई में बांदीपोरा थाने के पास उनकी दुकान के बाहर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ के बाद ट्वीट किया कि भाजपा नेता दिवंगत वसीम बारी, उनके पिता और भाई का हत्यारा मुठभेड़ में मारा गया.

रैना ने कहा कि बांदीपोरा के वाट्रिना इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के समान ही शेष आतंकवादियों और राष्ट्र के खिलाफ साजिश रचने वालों का भी यही हश्र होगा. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों को मारकर भाजपा के एक युवा नेता की हत्या का बदला लिया, जिनकी उनके भाई और पिता के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

भाजपा नेता ने कहा, 'हम सुरक्षा बलों को सफलता के लिए सलाम करते हैं और मुझे यकीन है कि शेष आतंकवादियों और देश के खिलाफ साजिश रचने वालों का घाटी से सफाया हो जाएगा. उनका भी यही हश्र होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पार्टी के एक नेता, उनके भाई व पिता की हत्या का बदला पूरा हो गया है. उन्होंने इन दो आतंकवादियों के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को सलामी दी, जिनमें से एक आतकंवादी पिछले साल बांदीपोरा में तिहरे हत्याकांड में शामिल था.

भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की पिछले साल जुलाई में बांदीपोरा थाने के पास उनकी दुकान के बाहर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ के बाद ट्वीट किया कि भाजपा नेता दिवंगत वसीम बारी, उनके पिता और भाई का हत्यारा मुठभेड़ में मारा गया.

रैना ने कहा कि बांदीपोरा के वाट्रिना इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के समान ही शेष आतंकवादियों और राष्ट्र के खिलाफ साजिश रचने वालों का भी यही हश्र होगा. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों को मारकर भाजपा के एक युवा नेता की हत्या का बदला लिया, जिनकी उनके भाई और पिता के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

भाजपा नेता ने कहा, 'हम सुरक्षा बलों को सफलता के लिए सलाम करते हैं और मुझे यकीन है कि शेष आतंकवादियों और देश के खिलाफ साजिश रचने वालों का घाटी से सफाया हो जाएगा. उनका भी यही हश्र होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.