हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के अनाजपुर में 2 महीने के बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चे की बेरहमी से हत्या उसकी मामी और चाचा ने ही की थी. दरअसल, बच्चे की मां बालमणि जिन्होंने अपनी शादी के 12 साल बाद बच्चे को जन्म दिया था, वे प्रसव के बाद अपनी मां का घर पर रह रहीं थीं. बच्चे का नाम उमा महेश्वर रखा गया था और तीन दिन पहले ही उत्सव मनाया गया था.
यह भी पढ़ें-लद्दाख के उपराज्यपाल ने करगिल में हवाई सेवा की संभावनाओं पर केंद्र के साथ चर्चा की
पुलिस जांच में पता चला कि बालमणि का एक भाई है जिसका नाम राजू है और जिसकी शादी 2 साल पहले श्वेता से हुई थी. अब तक संतान न होने को लेकर राजू और श्वेता के बीच छोटी सी झड़प हो गई. उसी समय श्वेता ने लड़के को लाकर मार डाला. बाद में उसने पति की मदद से शव को पानी की टंकी में फेंक दिया.