ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate) की वेबसाइट मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई और उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर 'दुनिया भर के मुसलमानों' से माफी मांगने की मांग की गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वेबसाइट हैक होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'हमने संबंधित एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने के लिए संपर्क किया है. ठाणे साइबर अपराध दल मामले की जांच कर रहा है.'
वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर 'भारत सरकार के लिए' संदेश में लिखा था, 'बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं... जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें. हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.'
पढे़ं- वेबसाइट हैक, पीएम माेदी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी