ETV Bharat / bharat

इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, थाईलैंड जा रहा विमान दिल्ली लौटा

इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को तकनीकी खराबी देखी गई. ये फ्लाइट थाईलैंड के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के बाद यह दिल्ली एयरपोर्ट लौट आई. यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 12:31 PM IST

नई दिल्ली : थाईलैंड जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौट आया. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह ये फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन विमान के हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी के बाद यह वापस दिल्ली लौट आयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 6.25 मिनट पर फुकेट के लिए रवाना हुआ ए320 नियो विमान हाइड्रोलिक खराबी के कारण सुबह करीब 7.20 मिनट पर यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटा. सूत्रों ने कहा कि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ए320 नियो विमान वीटी-आईएलएम द्वारा परिचालित उड़ान 6ई-1763 को 'हाइड्रोलिक ग्रीन सिस्टम' के खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ा. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से फुकेट जाने वाली उसकी उड़ान संख्या 6ई-1763 में दिल्ली से उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई. बयान में कहा गया है, 'विमान आवश्यक रखरखाव के लिए दिल्ली वापस आ गया. यात्रियों को फुकेट जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया जा रहा है.' यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है. डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक ग्रीन रिजर्वायर लो लेवल, सिस्टम लो प्रेशर और पंप लो प्रेशर वार्निंग के संकेत मिले थे.

बता दें कि इससे पहले भी इंडियो एयरलाइंस के विमानों में तकनीकी खराबी देखी गई है. सितंबर में इंदौर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कानपुर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया था. हालांकि, एयरलाइन की ओर से यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करायी गई थी. जानकारी के मुताबिक, कानपुर से इंदौर के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को ले जा रही एक इंडिगो चार्टर्ड फ्लाइट का कानपुर हवाई अड्डे पर इंजन फेल हो गया था. विमान में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी यात्रा कर रहे थे.

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : थाईलैंड जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौट आया. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह ये फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन विमान के हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी के बाद यह वापस दिल्ली लौट आयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 6.25 मिनट पर फुकेट के लिए रवाना हुआ ए320 नियो विमान हाइड्रोलिक खराबी के कारण सुबह करीब 7.20 मिनट पर यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटा. सूत्रों ने कहा कि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ए320 नियो विमान वीटी-आईएलएम द्वारा परिचालित उड़ान 6ई-1763 को 'हाइड्रोलिक ग्रीन सिस्टम' के खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ा. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से फुकेट जाने वाली उसकी उड़ान संख्या 6ई-1763 में दिल्ली से उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई. बयान में कहा गया है, 'विमान आवश्यक रखरखाव के लिए दिल्ली वापस आ गया. यात्रियों को फुकेट जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया जा रहा है.' यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है. डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक ग्रीन रिजर्वायर लो लेवल, सिस्टम लो प्रेशर और पंप लो प्रेशर वार्निंग के संकेत मिले थे.

बता दें कि इससे पहले भी इंडियो एयरलाइंस के विमानों में तकनीकी खराबी देखी गई है. सितंबर में इंदौर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कानपुर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया था. हालांकि, एयरलाइन की ओर से यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करायी गई थी. जानकारी के मुताबिक, कानपुर से इंदौर के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को ले जा रही एक इंडिगो चार्टर्ड फ्लाइट का कानपुर हवाई अड्डे पर इंजन फेल हो गया था. विमान में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी यात्रा कर रहे थे.

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.