टेक्सस : अमेरिका के टेक्सस हाइवे पर टारनीडो यानी बवंडर का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये सच में हुआ है. इस वीडियो में पूरे हाइवे पर एक बवंडर आता है, जिसमें एक कार फंस जाती है. वह कार उछलने के कारण कई बार पलटती है. बवंडर में फंसी कार रोड पर चक्कर लगाते हुए घिसटती भी है मगर हवा के कारण कार फिर सीधी भी हो जाती है. उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर चला जाता है.
-
Was this truck spinning on its side, then flipped upright before it just drove away after getting caught up in a tornado? 😳#txwx #Texas #Tornado
— Marco | Stand with Ukraine 🇺🇦 (@nycmarcopolo) March 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/m4nHQrkmmd
">Was this truck spinning on its side, then flipped upright before it just drove away after getting caught up in a tornado? 😳#txwx #Texas #Tornado
— Marco | Stand with Ukraine 🇺🇦 (@nycmarcopolo) March 22, 2022
pic.twitter.com/m4nHQrkmmdWas this truck spinning on its side, then flipped upright before it just drove away after getting caught up in a tornado? 😳#txwx #Texas #Tornado
— Marco | Stand with Ukraine 🇺🇦 (@nycmarcopolo) March 22, 2022
pic.twitter.com/m4nHQrkmmd
स्थानीय मीडिया चैनल फॉक्स 7 के अनुसार, सोमवार का आए बवंडर फंसी कार को 16 साल का रिले लियोन चला रहा था. गनीमत यह रही कि इस भयानक हादसे के बाद भी उसकी जान बच गई. स्थानीय समाचार चैनलों से बात करते हुए लियोन ने कहा कि उसे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह जिंदा बच गया है. वीडियो देखने के बाद मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं. उसने बताया कि वह व्हाटबर्गर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर अपने घर वापस जा रहा था, मगर वह टारनीडो यानी बवंडर की चपेट में आ गया. उस समय उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह स्टीयरिंग पकड़े रहे या भगवान से प्रार्थना करें. उसकी जान बच गई मगर कार को काफी नुकसान पहुंचा.
जब टारपीडो में फंसे 16 साल का रिले लियोन का वीडियो वायरल हुआ और मीडिया में इसकी खबर छपी तो कार कंपनी ने उसे नई कार देने की घोषणा की. फोर्ट वर्थ के एक कार डीलर ब्रूस लोरी शेवरले ने घोषणा की कि वह क्षतिग्रस्त कार के बदले लियोन को 2022 रेड चेवी सिल्वरैडो दे रहा है. इस चमत्कार के बाद रिले लियोन के बाद एक और खुशखबरी आई. वह जिस इंटरव्यू को देने के बाद बवंडर में फंसा था, उसमें उसका सिलेक्शन हो गया है. सोमवार को वह नई नौकरी जॉइन करने वाला है.
बता दें कि पिछले सोमवार को तूफान के कारण टेक्सस में काफी नुकसान हुआ. इन तूफान ने इलाके में कई पेड़ उखाड़ दिए, घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हाइवे बंद कर दिया था.
पढ़ें : उत्तर कोरिया ने सबसे बड़ी मिसाइल का किया परीक्षण, अमेरिका ने बढ़ाए प्रतिबंध