लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन, नदीम व हबीबुल सिर्फ ब्लास्ट के सहारे राज्य को दहलाने की फिराक में नहीं थे. बल्कि बम ब्लास्ट की प्लानिंग पूरी न होने पर उनका गोरिल्ला अटैक का बैकअप प्लान तैयार था. इसके लिए बकायदा चाकू चलाने की ट्रेनिंग तीनों ने ले रखी थी. हालांकि सबाउद्दीन व नदीम अलग अलग आतंकी संगठन से जुड़े थे, लेकिन गोरिल्ला अटैक करने में दोनों को ही प्रशिक्षित किया गया था.
गोरिल्ला अटैक से ज्यादा नुकसान करने की ले रहे थे ट्रेनिंग
यूपी में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल अब बम ब्लास्ट के बजाए धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फ़िराक में हैं. सूत्रों के मुताबिक, आजमगढ़ से गिरफ्तार ISIS आतंकी सबाउद्दीन व सहारनपुर से गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम के पास से गोरिल्ला अटैक की ट्रेनिंग बुकलेट मिली थी. जिसमें गोरिल्ला अटैक के बारे में हर छोटी से छोटी बात लिखी हुई है. पाकिस्तान व सीरिया में बैठे आतंकी आका सबाउद्दीन और नदीम को गोरिल्ला अटैक से ज्यादा से ज्यादा टारगेट को नुकसान पहुंचाने की ट्रेनिंग दे रहे थे. गोरखपुर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी व राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले गौस अहमद ने भी गोरिल्ला अटैक की थ्योरी पर काम किया था. जिसने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी.
बम न बन पाए तो चाकू से हमला करने की थी तैयारी
यूपी एटीएस को सहारनपुर से गिरफ्तार हुए नदीम व कानपुर से उसके साथ हबीबुल उर्फ सैफुल्ला के पास से ऑटोमेटिक चाकू बरामद हुई है. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, दोनों को अपने आकाओं से निर्देश मिले थे कि अगर बम बनाने में कोई मुश्किलें आती है तो उनका मकसद किसी भी हाल में पूरा होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने चाकू से हमला करने की प्रैक्टिस कराई जा रही थी. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, सहारनपुर से गिरफ्तार नदीम को पाकिस्तान में बैठे सैफुल्लाह ने IED बनाने का लिटरेचर भेजा था. यही नहीं उसे Lone Wolf attack (गोरिल्ला अटैक) के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दे रहा था. इसके लिए नदीम को चाकू मार कर अधिक से अधिक टारगेट को नुकसान पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गयी थी.
ISIS के वीडियो में दिखे थे धारदार हथियार
25 मार्च को ISIS ने चार मिनट का वीडियो जारी करके दावा किया था कि भारत में ISIS के कई स्लीपर सेल सक्रिय हैं. ISIS के वीडियो में जो आतंकी दिख रहे हैं, वो भारतीय बताए जा रहे थे. उनके हाथ में देशी हथियार और देशी गंडासे दिख रहे हैं. वीडियो जारी होने के महज 9 दिन बाद मुर्तजा ने वैसे ही गंडासे के साथ गोरखनाथ मंदिर में हमला किया था. यही नहीं आजमगढ़ से गिरफ्तार सबाउद्दीन भी इस वीडियो में कही जा रही बातों से प्रेरित था.
इसे भी पढ़ें-आतंकी नदीम के पिता नफीस बोले- बेटे को मिले सख्त सजा
बता दें कि यूपी एटीएस ने 9 अगस्त को आजमगढ़ के मुबारकपुर से सबाउद्दीन से गिरफ्तार किया था. सबाउद्दीन ISIS संगठन से जुड़ा हुआ था और RSS व बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला करने की प्लानिंग बना रहा था. 12 अगस्त को सहारनपुर के गंगोह इलाके जैश-ए-मुहम्मद आतंकी नदीम को गिरफ्तार किया था. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को नदीम से मिले इनपुट पर नदीम के साथी फतेहपुर के हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया था. यूपी एटीएस 16 अगस्त को कोर्ट से तीनों आतंकियों की रिमांड की मांग करेगी. जिसके बाद उनसे यूपी में मौजूद उनके अन्य साथियों की तलाश की जाएगी.