अमृतसर: जिले के मशहूर गुरू नानक देव अस्पताल की इमारत में भयानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग बिल्डिंग के नीचे लगे बिजली के ट्रांसमर्मरों में से शार्ट सर्किट के कारण लगी है. आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया और एक के बाद एक ट्रांसफार्मर जलने लगे.
डायरेक्टर प्रिंसिपल राजीव देवगन मौके पर पहुंच चुके हैं. बिल्डिंग के में मौजूद मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. फिलहाल इस आग की घटना के दौरान किसी भी तरह की किसी दुखद घटना का समाचार नहीं मिला है. फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और उनकी तरफ से आग बुझाने का प्रयत्न किया जा रहा है. इलाज के लिए वहां मरीज भरती थे परन्तु बहुत ही मुस्तैदी के साथ अस्पताल प्रशासन की तरफ से सभी मरीजो को समय रहते सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस प्रशाशन की तरफ से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है और स्थिति फिलहाल काबू में नजर आ रही है.
मुख्यमंत्री ने दुख जताया: इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटी घटना पर दुख जाहिर किया है. बताया है कि फायर फाईटर्स ने मुस्तैदी के साथ हलात पर काबू पाया है. मान ने कहा कि परमात्मा की मेहर है कि किसी की जान नहीं गई. उन्होंने बताया कि मंत्री हरभजन सिंह घटना की जगह पर पहुंच चुके हैं. साथ ही सीएम मान ने कहा कि वह खुद लगातार राहत कामों पर नजर रख रहे हैं.
घटना स्थान पर पहुंचे बिजली मंत्री: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीयो घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा स्थिति कंट्रोल में है. बिजली मंत्री ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है कि कौन से कारण करके आग लगी है. वहीं घटना को लेकर आप विधायक कुंवर विजय प्रताप भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना में बिलडिंग का काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही बताया कि रिकार्ड रूम में आग लगी है.
यह भी पढ़ें- महामारी के बाद 30 प्रतिशत छात्र स्कूल नहीं लौटे : ओडिशा सरकार