मुजफ्फरनगर (उप्र) : मुजफ्फरनगर के शहाबुद्दीन मार्ग क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक मंदिर के पुजारी के 16 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान राज मिश्रा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस को दी शिकायत में पुजारी देवेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा है कि मंगलवार को तीन लोग बाहर खाना खाने के बहाने उनके बेटे को साथ ले गए और बाद में रात को उसका शव बरामद हुआ.
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. देवेंद्र प्रसाद मिश्रा यहां गौरी शंकर शिव मंदिर में पुजारी हैं.
पढ़ें : जगन्नाथ मंदिर में बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी पुजारी गिरफ्तार
(पीटीआई-भाषा)