श्रीनगर : कश्मीर में भीषण ठंड से कुछ दिनों की राहत के बाद रविवार को न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक रात भर आसमान साफ रहने के कारण तापमान में गिरावट आई. श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो रविवार को माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग का स्की-रिसॉर्ट एक मात्र ऐसी जगह थी, जहां कल रात तापमान में वृद्धि हुई थी, बाकी सभी जगहों पर कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
पढ़ें- उत्तराखंड : ग्लेशियर टूटने के बाद निचले इलाकों में अलर्ट, कराए जा रहे खाली
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने अनुमान जताया कि एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा दिन के तापमान में वृद्धि होगी.