नई दिल्ली : तेलंगाना के कई नेता गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सभी नेताओं का स्वागत किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग (TarunChugh) भी मौजूद थे.
-
Telangana leaders join BJP in presence of BJP National President, JP Nadda in Delhi pic.twitter.com/VW9LQ6Iwma
— ANI (@ANI) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Telangana leaders join BJP in presence of BJP National President, JP Nadda in Delhi pic.twitter.com/VW9LQ6Iwma
— ANI (@ANI) August 25, 2022Telangana leaders join BJP in presence of BJP National President, JP Nadda in Delhi pic.twitter.com/VW9LQ6Iwma
— ANI (@ANI) August 25, 2022
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका देने वाले श्रवण दासोजू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया था. दासोजू केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे. श्रवण तेलंगाना में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता थे. उन्होंने कांग्रेस से नाराजगी के बाद पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि दासोजू तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख और सांसद एआर रेड्डी के काम करने के तरीके से बिल्कुल खुश नहीं थे.
तेलंगाना में विधान सभा चुनाव के पास आने के साथ ही आने वाले दिनों में कुछ राजनीतिक उथलपुथल देखने को मिल सकती है. अगर तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता मानें तो ऐसा संभव है. दरअसल राज्य की बीजेपी इकाई के प्रवक्ता नटराजू वेंकट सुभाष ने दावा किया था कि कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति यानि टीआरएस के कई विधायक आने वाले दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता बीजेपी को एक मौका जरूर देगी.
ये भी पढ़ें - भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व कांग्रेस विधायक तरविंदर सिंह मारवाह