हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों को स्वदेश लाने के लिए विशेष विमान का इंतजाम करने को केंद्र से अनुरोध किया है. इसके साथ ही कहा कि राज्य सरकार इस पर आने वाला पूरा खर्च वहन करने के लिए तैयार है. तेलंगाना के नगर प्रशासन मंत्री केटी रामा राव ने यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों की सुध लेने की विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की.
राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राव ने ट्वीट किया, हम भारत सरकार से विशेष विमान का इंतजाम करने की अपील करते हैं और तेलंगाना सरकार इन छात्रों की यात्रा पर आने वाला पूरा खर्च वहन करने के लिए तैयार है, ताकि उन्हें यथाशीघ्र घर लाया जा सके. राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के प्रवासियों और छात्रों की मदद के लिए यहां राज्य सचिवालय और नयी दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में हेल्पलाइन स्थापित की है. यहां तक कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इस मुद्दे को उठाया है.
राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि हेल्पलाइन पर कल रात से 75 कॉल आई हैं. नई दिल्ली में तेलंगाना भवन के रेजिडेंट कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ टेली-कॉन्फ्रेंस करने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं. केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री जयशंकर से यूक्रेन में फंसे दक्षिणी राज्यों के छात्रों की मदद के लिए बात की है.
पढ़ें: 3rd Day Of Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी पर हमला, दहल उठा कीव
रेड्डी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, यूक्रेन में दक्षिण भारत और तेलुगू भाषी राज्यों के छात्रों के संबंध में, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास व विदेश मंत्री से आज बात की. वहीं, पुडेचरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर यूक्रेन में फंसे केंद्रशासित प्रदेश के छात्रों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्रों के अभिभावकों ने उनकी वापसी के लिए फौरन कदम उठाने की मुख्यमंत्री से मांग की है.