हैदराबाद : आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आदिवासियों में टीकाकरण का प्रतिशत कम होने के मद्देनजर उन्हें प्रेरित करने के लक्ष्य से राज्यपाल ने टीके की दूसरी खुराक वहां ली. राज्यपाल ने कहा कि मैं सुदूर आदिवासी क्षेत्र में टीका लगवाकर उनके समक्ष उदाहरण पेश करना और उनके मन में टीके को लेकर दुविधा को समाप्त करना चाहती हूं, ताकि वे आगे आकर टीका लगवाएं.
यह भी पढ़ें-बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते तेज बहाव में बह गईं गाड़ियां
राज्यपाल की उपस्थिति से प्रेरित होकर रंगारेड्डी जिले के केसी थंडा में आदिवासियों ने टीकाकरण में दिलचस्पी दिखाई. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने राज्य में महामारी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर की प्रशंसा की.
(पीटीआई-भाषा)