ETV Bharat / bharat

KCR skip PM Modis program: सीएम केसीआर आज तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे - केसीआर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव आज पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम से दूर रहेंगे. भारत राष्ट्र समिति के नेता तलसानी श्रीनिवास यादव उनके आगमन का स्वागत करेंगे.

Telangana CM KCR to again skip PM Modi’s program in state today
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आज एक बार फिर राज्य में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे
author img

By ANI

Published : Oct 1, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 1:37 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव रविवार को राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता तलसानी श्रीनिवास यादव ने इसकी पुष्टि की कि वह पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे और आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

तेलंगाना के सीएम इस बार भी पीएम मोदी के कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. पिछले साल से ऐसा छठी बार होगा कि वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. इसी साल अप्रैल की शुरुआत में सीएम केसीआर आमंत्रित करने के बावजूद वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं वह प्रोटोकॉल के तहत उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर भी नहीं गए.

पीएम मोदी ने उस समय अपने संबोधन में कहा था कि वह केसीआर सरकार के असहयोग से दुखी हैं. पीएम मोदी दोपहर में तेलंगाना के हबूबनगर जिले में पहुंचेंगेय यहां वह विकास के कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. साथ ही कई राजमार्गों के लिए परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Telangana visit: पीएम मोदी आज तेलंगाना में 13500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री पांच नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके तहत हैदराबाद विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स - III और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन के लिए भवनों का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस साल के अंत तक राज्य में विधान सभा चुनाव होना है. राज्य में बीआरएस की सरकार है. बीजेपी की नजर इस राज्य पर है. पार्टी तेलंगाना में जीत को लेकर आशान्वित है.

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव रविवार को राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता तलसानी श्रीनिवास यादव ने इसकी पुष्टि की कि वह पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे और आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

तेलंगाना के सीएम इस बार भी पीएम मोदी के कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. पिछले साल से ऐसा छठी बार होगा कि वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. इसी साल अप्रैल की शुरुआत में सीएम केसीआर आमंत्रित करने के बावजूद वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं वह प्रोटोकॉल के तहत उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर भी नहीं गए.

पीएम मोदी ने उस समय अपने संबोधन में कहा था कि वह केसीआर सरकार के असहयोग से दुखी हैं. पीएम मोदी दोपहर में तेलंगाना के हबूबनगर जिले में पहुंचेंगेय यहां वह विकास के कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. साथ ही कई राजमार्गों के लिए परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Telangana visit: पीएम मोदी आज तेलंगाना में 13500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री पांच नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके तहत हैदराबाद विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स - III और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन के लिए भवनों का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस साल के अंत तक राज्य में विधान सभा चुनाव होना है. राज्य में बीआरएस की सरकार है. बीजेपी की नजर इस राज्य पर है. पार्टी तेलंगाना में जीत को लेकर आशान्वित है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.