हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन के विस्तार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज प्रदेश कैबिनेट की बैठक हो रही है. एक आधिकारिक ने इसकी जानकारी दी.
बयान में कहा गया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के कैबिनेट की बैठक आज दोपहर दो बजे होगी. इसमें कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस, मेडिकल एवं स्वास्थ्य, कृषि अभियानों एवं लॉकडाउन के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति आदि पर चर्चा होने की संभावना है.
पढ़ें : तेलंगाना में सभी को कोविड-19 रोधी टीका मुफ्त लगेगा : सीएम केसीआर
प्रदेश में नौ जून तक लॉकडाउन है.
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई. 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.