हैदराबाद: इस साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा शुक्रवार को 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इस सिलसिले में बृहस्पतिवार को पार्टी की दो बैक-टू-बैक बैठकें हुईं. उम्मीदवारों के चयन को लेकर कवायद आखिरी चरण में पहुंच गई है. पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के आवास पर बृहस्पतिवार को प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों ने कई चरणों की बैठक हुई.
इन बैठकों में पार्टी के राज्य प्रभारी तरुण चुघ, सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी, संसदीय बोर्ड के सदस्य के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, महासचिव बंदी संजय, राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एटाला राजेंदर और अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर प्रमुख नेताओं ने उन सीटों को लेकर चर्चा की जिसपर टिकट की मांग सबसे अधिक रहती है.
सामाजिक समीकरण के हिसाब से सीटों के बंटवारे पर चर्चा की गई. बाद में कोर कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई दौर की चर्चा की. इनमें से कई बैठकों में अमित शाह शामिल भी हुए. हालांकि कोर कमेटी ने पहले ही सभी सीटों के लिए आकलन कर लिया है, लेकिन जानकारी है कि शुक्रवार सुबह दोबारा नड्डा के साथ बैठक के बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Watch : तेलंगाना की जनता बदलाव चाहती है, वह भाजपा को जरूर मौका देगी : के.लक्ष्मण
इसे शुक्रवार शाम को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में भेजा जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा, अमित शाह, लक्ष्मण और अन्य सदस्य हिस्सा लेंगे. उस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी और अंतिम घोषणा की जाएगी. इस बीच खबर है कि तेलंगाना की 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की जाएगी.