हैदराबाद : करीमनगर से सांसद बी संजय कुमार ने तेलंगाना भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा के पहले चरण में नौ अगस्त से हैदराबाद से यात्रा शुरू की जाएगी. जो दो अक्टूबर को हजूरबाद कस्बे में संपन्न होगी. इस दौरान 55 दिन में 750 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पदयात्रा राज्य के विधानसभ क्षेत्रों में की जाएगी.
यह भी पढ़ें-असम : अल्पसंख्यक नेताओं से मिले सीएम, जनसंख्या पर रोक लगाने की बनी सहमति
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन को समाप्त करने का आह्वान करते हुए 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था और इससे प्रेरणा लेते हुए लोकतांत्रिक तेलंगाना को प्राप्त करने का लक्ष्य रखते हुए 9 अगस्त से पदयात्रा निकाली जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)