ETV Bharat / bharat

किशोरी को मोबाइल के लिए पड़ी डांट तो आग लगाकर कर ली खुदकुशी

तेलंगाना में माता-पिता की डांट से नाराज एक किशाेरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने हाल ही में 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी. बताया जाता है कि माता-पिता ने मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से रोका, जिसके बाद उसने ये कदम उठा लिया.

मिट्टी का
मिट्टी का
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:18 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद में एक किशोरी ने कथित तौर पर माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण माता-पिता ने किशोरी को डांट लगाई थी.

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लड़की ने हाल ही में कक्षा दस की पढ़ाई पूरी की है. शुक्रवार रात को वह अपने माता पिता को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की.

पुलिस ने बताया कि लड़की एक सुनसान स्थान में गई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस सुबह वहां पहुंची और उन्हें पास ही लड़की का मोबाइल मिला.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में रविवार को 10 लाख लाेगाें का होगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद : हैदराबाद में एक किशोरी ने कथित तौर पर माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण माता-पिता ने किशोरी को डांट लगाई थी.

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लड़की ने हाल ही में कक्षा दस की पढ़ाई पूरी की है. शुक्रवार रात को वह अपने माता पिता को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की.

पुलिस ने बताया कि लड़की एक सुनसान स्थान में गई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस सुबह वहां पहुंची और उन्हें पास ही लड़की का मोबाइल मिला.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में रविवार को 10 लाख लाेगाें का होगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.