ETV Bharat / bharat

Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य - टीम इंडिया मुख्य सदस्य

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का एक मुख्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद टीम से बाहर हो गया है.

team india coach ravi shastri  ravi shastri corona positive  corona positive  team india coach  मुख्य कोच रवि शास्त्री  कोरोना पॉजिटिव  टीम इंडिया मुख्य सदस्य  खेल समाचार
मुख्य कोच रवि शास्त्री
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:07 PM IST

लंदन: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अगले दस दिन पृथकवास में रहेंगे, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह टीम से बाहर रहेंगे.

59 साल के शास्त्री रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार को उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट: इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, जीत के लिए 291 रनों की जरूरत

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'दो रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद शास्त्री आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें हल्के लक्षण हैं, जैसे उनका गला खराब है. वह दस दिन पृथकवास में रहेंगे.'

उनसे करीबी संपर्क में आने वाले सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य गेंदबाजी कोच भरत अरूण, क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल भी पृथकवास में हैं.

टीम के सदस्य शनिवार की शाम और रविवार की सुबह कराए गए दो रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. सहयोगी स्टाफ और सभी खिलाड़ियों को कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा

ऐसी संभावना है कि शास्त्री टीम होटल में उनकी किताब के विमोचन के मौके पर संक्रमण के शिकार हो गए. क्योंकि उसमें बाहरी मेहमान भी आए थे. पटेल, श्रीधर और अरूण भी उसमें मौजूद थे.

लंदन: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अगले दस दिन पृथकवास में रहेंगे, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह टीम से बाहर रहेंगे.

59 साल के शास्त्री रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार को उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट: इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, जीत के लिए 291 रनों की जरूरत

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'दो रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद शास्त्री आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें हल्के लक्षण हैं, जैसे उनका गला खराब है. वह दस दिन पृथकवास में रहेंगे.'

उनसे करीबी संपर्क में आने वाले सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य गेंदबाजी कोच भरत अरूण, क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल भी पृथकवास में हैं.

टीम के सदस्य शनिवार की शाम और रविवार की सुबह कराए गए दो रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. सहयोगी स्टाफ और सभी खिलाड़ियों को कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा

ऐसी संभावना है कि शास्त्री टीम होटल में उनकी किताब के विमोचन के मौके पर संक्रमण के शिकार हो गए. क्योंकि उसमें बाहरी मेहमान भी आए थे. पटेल, श्रीधर और अरूण भी उसमें मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.