कानपुर: जिले में शिक्षक ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. 2 का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी. यह घटना शहर के सीसामऊ स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय की है. शिक्षक को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस घटना के बाद अन्य बच्चों के साथ-साथ उनके अभिवावक में भी काफी दहशत है. अब बच्चे भी स्कूल जाने में भी कतरा रहे हैं.
सीसामऊ निवासी शिवकुमार का बेटा विवान (11) प्रेम नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5वीं कक्षा में पढ़ता है. विवान ने बताया कि 24 नवंबर को शिक्षक अनुज उससे 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा था. पहाड़ा न सुना पाने के कारण शिक्षक ने पहले उसे ड्रिल मशीन दिखाकर डाराया. इसके बाद टीचर ने उसके हाथ पर ड्रिल मशीन (Teacher operated drill machine on child hand) चला दी. जिससे वह जख्मी हो गया.
पढ़ें- कानपुर के रोनिल हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. सुरजीत सिंह ने बताया कि बच्चों से की गई पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि स्कूल में शिक्षा की जगह बच्चों से झाड़ू पोछा कराया जाता है. जांच में अगर प्रिंसिपल को दोषी करार पाया जाएगा, तो उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि अभी कुछ महीने पहले ही शहर के बिठूर से ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक बच्चे द्वारा थाली न लाने पर एक टीचर ने उसकी पिटाई की थी. यह मामला बीएसए के संज्ञान में आया तब उन्होंने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया था.
पढ़ें- 60 लाख की आबादी को कानपुर नगर निगम देगा 100 ई- बस स्टेशन