ETV Bharat / bharat

कानपुर में Mayur Group के प्रतिष्ठानों पर IT Raid जारी, तीसरे दिन मिली 80 करोड़ की कर चोरी, तीन करोड़ की नकदी-जेवर जब्त - कानपुर में आयकर का छापा

कानपुर में Mayur Group के प्रतिष्ठानों पर आयकर छापे की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. टीम को कुल 80 करोड़ की कर चोरी मिली है. साथ ही आयकर टीमों ने तीन करोड़ की नकदी और जेवर जब्त किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 10:27 AM IST

कानपुर: आयकर टीमों (Income Tax Raid) ने तीन दिन पहले शहर के मयूर समूह (के घर, प्रतिष्ठानों समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था. छापे के दूसरे दिन छोटे नोटों की गड्डियां मिली थीं. वहीं, तीसरे दिन शनिवार को अफसरों ने 80 करोड़ की कर चोरी पकड़ी. इसके साथ ही तीन करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात भी जब्त किए.

Etv bharat
आयकर टीमों की जांच जारी.

जेवरों के बार में पूछने पर समूह के मालिक व परिवार के सदस्य किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे सके. अफसरों ने जेवरों से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच कराई. दरअसल, अफसरों को यह भी शक है, कि जेवर एक नंबर में खरीदे गए या दो नंबर में. तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान शाम को 10 करोड़ रुपये का ऐसा लेनदेन मिला जो सामान्य पर्चों पर था. अफसरों ने लेनदेन को लेकर भी कई तरह के सवाल किए. अफसरों की टीमों द्वारा सभी 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. वहीं, रविवार को भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई.

रनिया में जमीनों को खरीदने की जानकारी मिली: आयकर अफसरों को छापे के दौरान कई बोगस कंपनियों के लेनदेन की जानकारी मिली है, जबकि रनिया में समूह की जो फैक्ट्रियां हैं वहां कई जमीनें खरीदने के भी सबूत मिले हैं. ये जमीनें कब खरीदी गईं, कैसे खरीदीं गईं अफसर यह दस्तावेज जुटा रहे हैं, जिस तरह अफसरों ने लगातार 72 घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई जारी रखी है, उससे शहर के ज्यादातर उद्यमी मान रहे हैं, कि अफसरों द्वारा इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मयूर समूह के 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर का छापा, अफसर बोले- अभी तो कार्रवाई शुरू हुई है

ये भी पढ़ेंः Mayur Group Kanpur में आयकर के छापे में मिलीं छोटे नोटों की लाखों गड्डियां, SAFTA की नीतियों के उल्लंघन से जुड़े हैं तार

कानपुर: आयकर टीमों (Income Tax Raid) ने तीन दिन पहले शहर के मयूर समूह (के घर, प्रतिष्ठानों समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था. छापे के दूसरे दिन छोटे नोटों की गड्डियां मिली थीं. वहीं, तीसरे दिन शनिवार को अफसरों ने 80 करोड़ की कर चोरी पकड़ी. इसके साथ ही तीन करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात भी जब्त किए.

Etv bharat
आयकर टीमों की जांच जारी.

जेवरों के बार में पूछने पर समूह के मालिक व परिवार के सदस्य किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे सके. अफसरों ने जेवरों से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच कराई. दरअसल, अफसरों को यह भी शक है, कि जेवर एक नंबर में खरीदे गए या दो नंबर में. तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान शाम को 10 करोड़ रुपये का ऐसा लेनदेन मिला जो सामान्य पर्चों पर था. अफसरों ने लेनदेन को लेकर भी कई तरह के सवाल किए. अफसरों की टीमों द्वारा सभी 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. वहीं, रविवार को भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई.

रनिया में जमीनों को खरीदने की जानकारी मिली: आयकर अफसरों को छापे के दौरान कई बोगस कंपनियों के लेनदेन की जानकारी मिली है, जबकि रनिया में समूह की जो फैक्ट्रियां हैं वहां कई जमीनें खरीदने के भी सबूत मिले हैं. ये जमीनें कब खरीदी गईं, कैसे खरीदीं गईं अफसर यह दस्तावेज जुटा रहे हैं, जिस तरह अफसरों ने लगातार 72 घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई जारी रखी है, उससे शहर के ज्यादातर उद्यमी मान रहे हैं, कि अफसरों द्वारा इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मयूर समूह के 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर का छापा, अफसर बोले- अभी तो कार्रवाई शुरू हुई है

ये भी पढ़ेंः Mayur Group Kanpur में आयकर के छापे में मिलीं छोटे नोटों की लाखों गड्डियां, SAFTA की नीतियों के उल्लंघन से जुड़े हैं तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.