ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के तट पर आज पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान, रेड अलर्ट, अबतक 12 की मौत - तमिलनाडु में भारी बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान आज तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है. तूफान के मद्देनजर राज्य के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

तमिलनाडु के तट पर आज पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान
तमिलनाडु के तट पर आज पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 4:00 PM IST

चेन्नई: दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य में बारिश से होने वाली घटनाओं में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान आज तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है. तूफान के मद्देनजर राज्य के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

तमिलनाडु में भारी बारिश

वहीं, चेन्नई में खराब मौसम और तेज हवा के कारण विमानों की लैंडिंग में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते आज (11 नवंबर) दोपहर 1:15 बजे से शाम 6 बजे तक चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के बाद उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी.

राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में फिर होने लगी बारिश

राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में धीमा पड़ने के बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आज शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है. इस वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के विस्तृत क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है.

कहां-कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक कुछ खास इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ मध्य दर्जे की बारिश की संभावना है. आज तिरुवल्लुर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुन्नामलाई, रानीपेट और तिरुपुत्तर जिलों के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु के नीलगिरि, कोयंबटूर, चेंगापल्ट्टू, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 14 नवंबर के बीच तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि तमिलनाडु के कुछ इलाकों, पुडुचेरी और कराईकल में गरज और बिजली चमकने की संभावना है.

पढ़ें: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु में सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश

बता दें कि तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून के कारण एक अक्टूबर से अब तक सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है और 90 प्रमुख जलाशयों में से 53 जलाशयों में पानी 76 प्रतिशत भंडारण स्तर तक पहुंच गया है. इस अवधि में तमिलनाडु और पुडुचेरी में 38 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य स्तर 25 सेंटीमीटर से 51 फीसदी ज्यादा है.

चेन्नई: दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य में बारिश से होने वाली घटनाओं में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान आज तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है. तूफान के मद्देनजर राज्य के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

तमिलनाडु में भारी बारिश

वहीं, चेन्नई में खराब मौसम और तेज हवा के कारण विमानों की लैंडिंग में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते आज (11 नवंबर) दोपहर 1:15 बजे से शाम 6 बजे तक चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के बाद उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी.

राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में फिर होने लगी बारिश

राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में धीमा पड़ने के बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आज शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है. इस वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के विस्तृत क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है.

कहां-कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक कुछ खास इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ मध्य दर्जे की बारिश की संभावना है. आज तिरुवल्लुर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुन्नामलाई, रानीपेट और तिरुपुत्तर जिलों के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु के नीलगिरि, कोयंबटूर, चेंगापल्ट्टू, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 14 नवंबर के बीच तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि तमिलनाडु के कुछ इलाकों, पुडुचेरी और कराईकल में गरज और बिजली चमकने की संभावना है.

पढ़ें: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु में सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश

बता दें कि तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून के कारण एक अक्टूबर से अब तक सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है और 90 प्रमुख जलाशयों में से 53 जलाशयों में पानी 76 प्रतिशत भंडारण स्तर तक पहुंच गया है. इस अवधि में तमिलनाडु और पुडुचेरी में 38 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य स्तर 25 सेंटीमीटर से 51 फीसदी ज्यादा है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.