ETV Bharat / bharat

mettur dam overflow तमिलनाडु का मेट्टूर बांध ओवरफ्लो, कावेरी नदीं में छोड़ा जा रहा पानी -

mettur dam overflow तमिलनाडु का मेट्टूर बांध ओवरफ्लो, कावेरी नदीं में छोड़ा जा रहा पानी

mettur dam overflow
मेट्टूर बांध
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 12:48 PM IST

तमिलनाडु के इरोड जिले में मेट्टूर बांध से अतिरिक्त पानी कावेरी नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते कई घर जलमग्न हो गए हैं। अधिकारी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है। बांध पहले ही 120 फीट के अपने उच्च जलाशय स्तर को छू चुका है और जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण प्रवाह अधिक है। इससे कावेरी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे घरों में पानी भर गया है।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह तक अकेले इरोड में 1,310 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है।

इरोड में निचला भवानी बांध भी 102 फीट पर अपने उच्च जलाशय स्तर तक पहुंच रहा है। इससे कावेरी में जलस्तर एक बार फिर बढ़ जाएगा।

इस बीच, कावेरी के किनारे के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

तमिलनाडु के इरोड जिले में मेट्टूर बांध से अतिरिक्त पानी कावेरी नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते कई घर जलमग्न हो गए हैं। अधिकारी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है। बांध पहले ही 120 फीट के अपने उच्च जलाशय स्तर को छू चुका है और जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण प्रवाह अधिक है। इससे कावेरी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे घरों में पानी भर गया है।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह तक अकेले इरोड में 1,310 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है।

इरोड में निचला भवानी बांध भी 102 फीट पर अपने उच्च जलाशय स्तर तक पहुंच रहा है। इससे कावेरी में जलस्तर एक बार फिर बढ़ जाएगा।

इस बीच, कावेरी के किनारे के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.