शिवगंगा: कहा जाता है कि कुत्ता, जानवरों में सबसे वफादार होता है और शायद इसीलिए लोग कुत्तों को बहुत प्यार करते हैं. लेकिन तामिलनाडु के शहर शिवगंगा से बिलकुल ही अलग मामला सामने आया है. यहां के मानामदुरै निवासी ने अपने कुत्ते टॉम की स्मृति में एक उसकी मूर्ति बनवाकर अपने घर के बाहर ही उसकी मंदिर बनवा दी जिसकी हर जगह चर्चा है.
82 वर्षीय मुथू एक सरकारी कर्मचारी थे जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं. इस बारे में उन्होंने बताया कि, साल 2010 से मेरा कुत्ता टॉम मेरे पास था. मैं उसे अपने बच्चे से भी ज्यादा प्यार करता था. लेकिन साल 2021 में उसकी मृत्यु हो गई, इसलिए मैंने उसकी याद में उसका मंदिर बनवाया. मेरी पिछली तीन पीढ़ीयों में कोई भी परिवार बिना कुत्ते के नहीं रहा. मेरे दादा-दादी और मेरे पिताजी, सभी को कुत्तों से बहुत लगाव था.
यह भी पढ़ें-जानें, कहां एक मरे हुए कुत्ते को 9 साल बाद मिला न्याय, ₹ 3 लाख का मुआवजा
वहीं उनके बेटे मनोज ने बताया कि, जनवरी 2021 में टॉम को अचानक ही स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी और इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद मेरे पिताजी ने उसके लिए एक मंदिर बनाने की सोची और अपनी जमापूंजी से 80 हजार रुपए निकालकर उसकी मार्बल की मूर्ति बनवाई. अब हम हर शुक्रवार एवं शुभ दिन पर उसकी मूर्ति को माला पहनाते हैं. उन्होंने यह भी बताया की यह अनोखा मंदिर, अब आस-पास के लोगों को भी आकर्षित कर रहा है.