ETV Bharat / bharat

केरल से तमिलनाडु जाना है तो RTPCR और टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी - केरल में कोरोना वायरस

केरल में कोरोना वायरस (corona virus in kerala) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) ने बड़ा फैसला किया है. पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों के लिए 5 अगस्त से RTPCR जांच रिपोर्ट और टीके की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम
तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:46 PM IST

चेन्नई : केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों के लिए पांच अगस्त से आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट और टीके की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है.

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम (Tamil Nadu Health Minister Ma. Subramanian) ने संवाददाताओं से कहा, 'संबंधित जिला प्रशासनों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उनसे कहा गया है कि पांच अगस्त से वे केरल से आने वाले उन्हीं लोगों को प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति दें जिनके पास RTPCR जांच की रिपोर्ट है अथवा टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाणपत्र मौजूद है.

सुब्रमण्यम ने शनिवार को सीरम सर्वेक्षण की जारी रिपोर्ट पर कहा कि उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां से वायरस के लिए कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों की सूचना आई है.

उन्होंने कहा, 'विरूधुनगर में सीरम पॉजीटिव दर सर्वाधिक 84 फीसदी है जबकि चेन्नई में यह आंकड़ा 82 प्रतिशत है. लेकिन, इरोड जिले में यह सबसे कम है. उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां के लोगों में वायरस प्रतिरोधक क्षमता कम है. इन स्थानों पर टीकाकरण की खुराक और चिकित्सा बुनियादी सुविधा बढ़ाई जाएगी.'

पढ़ें : corona update : देश में पिछले 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत

तमिलनाडु की तीसरी सीरम सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ कि करीब 66.2 फीसदी आवाम ने सार्स-कोव-2 वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित किया है. कोविड-19 के लिये सार्स-कोव-2 वायरस जिम्मेदार है.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों के लिए पांच अगस्त से आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट और टीके की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है.

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम (Tamil Nadu Health Minister Ma. Subramanian) ने संवाददाताओं से कहा, 'संबंधित जिला प्रशासनों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उनसे कहा गया है कि पांच अगस्त से वे केरल से आने वाले उन्हीं लोगों को प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति दें जिनके पास RTPCR जांच की रिपोर्ट है अथवा टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाणपत्र मौजूद है.

सुब्रमण्यम ने शनिवार को सीरम सर्वेक्षण की जारी रिपोर्ट पर कहा कि उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां से वायरस के लिए कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों की सूचना आई है.

उन्होंने कहा, 'विरूधुनगर में सीरम पॉजीटिव दर सर्वाधिक 84 फीसदी है जबकि चेन्नई में यह आंकड़ा 82 प्रतिशत है. लेकिन, इरोड जिले में यह सबसे कम है. उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां के लोगों में वायरस प्रतिरोधक क्षमता कम है. इन स्थानों पर टीकाकरण की खुराक और चिकित्सा बुनियादी सुविधा बढ़ाई जाएगी.'

पढ़ें : corona update : देश में पिछले 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत

तमिलनाडु की तीसरी सीरम सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ कि करीब 66.2 फीसदी आवाम ने सार्स-कोव-2 वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित किया है. कोविड-19 के लिये सार्स-कोव-2 वायरस जिम्मेदार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.