चेन्नई : श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पकड़े गए सभी मछुआरों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को छोड़ने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने विदेश मंत्रालय (mea) को पत्र लिखा है.
इस संबंध में सीएम स्टालिन ने विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन (Union Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) को लिखे पत्र में कहा है कि 28 अक्टूबर को तमिलनाडु के 37 और उनकी मछली पकड़ने वाली 5 नौकाओं को श्रीलंका की नौसेना के द्वारा पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा है कि मछुआरे अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से मछली पकड़ने की गतिविधि पर निर्भर हैं. इन मछुआरों को पकड़ लिए जाने की वजह से उनके परिवार और मछुआरा समुदाय को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पत्र में कहा गया है कि उक्त घटना से मछुआरों में दहशत है. साथ ही कहा गया है कि तमिलनाडु के मछुआरों को लगता है कि उनकी आवाज नहीं सुनी जाती है और मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को हमारे मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मछली पकड़ने के उनके पारंपरिक अधिकारों की रक्षा के लिए श्रीलंकाई सरकार के साथ मामले को अधिक गंभीरता से उठाना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि महज अक्टूबर 2023 के महीने में ही अभी तक तमिलनाडु के 64 मछुआरों को उनकी 10 मछली पकड़ने वाली नौकाओं के साथ श्रीलंकाई नौसेना के द्वारा पकड़ा गया है. इन गिरफ्तारियों और नौकाओं को जब्त करने को रोकने की हमारी लगातार मांग के बाद भी हमारे मछुआरों की आशंकाएं बरकरार हैं. इसलिए मैं तमिलनाडु की जनता की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं कि इसे समाप्त कनरे के लिए बिना किसी देरी के तुरंत ठोस कूटनीतिक पहल करें.
ये भी पढ़ें - Tamil Nadu Stalin vs Ravi : तमिलनाडु गवर्नर के खिलाफ SC में याचिका, सरकार बोली- राजनीतिक विरोधी की तरह कर रहे काम