ETV Bharat / bharat

Naval Ship Khanjar In Action : भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 मछुआरों को बचाया - तमिलनाडु तट

आईएनएस खंजर (जो बंगाल की खाड़ी में परिचालन तैनाती पर है) ने तमिलनाडु तट से लगभग 130 मिमी दूर तीन मछली पकड़ने वाले जहाजों सबरैनाथन, कलैवानी और वी सामी का पता लगाता और उसनें फंसे हुए 36 मछुआरों को बचाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 भारतीय मछुआरों को बचा लिया है. इन मछुआरों को भारतीय नौसैनिक पोत (आईएनएस) खंजर के जरिये सुरक्षित निकाला गया है. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस खंजर ने तमिलनाडु के तट से 130 समुद्री मील दूर फंसे 36 भारतीय मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया है.

Naval Ship Khanjar In Action
राहत कार्य के दौरान भारतीय नौ सेना और मछुआरों की नाव.

उन्होंने कहा कि ये मछुआरे तीन नौकाओं में सवार थे. आईएनएस खंजर तीनों नौकाओं को समुद्र की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच 30 घंटे से अधिक लंबा अभियान चलाकर तट पर ले आया. आईएनएस खंजर बंगाल की खाड़ी में अभियान संबंधी तैनाती पर है. उसे तमिलनाडु तट से 130 समुद्री मील दूर तीन नौकाएं-सबरीनाथन, कलाईवानी और वी सामी दिखाई दी थीं.

Naval Ship Khanjar In Action
राहत कार्य के दौरान भारतीय नौ सेना और मछुआरों की नाव.

कमांडर मधवाल ने कहा कि नौकओं में सवार 36 मछुआरे तमिलनाडु के नागपट्टिनम से हैं और खराब मौसम के कारण वे दो दिन से समुद्र में फंसे हुए थे. उनके पास ईंधन नहीं था, कोई अन्य सुविधाएं नहीं थीं और नौका के इंजन भी खराब हो गए थे. नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि पोत ने नौकाओं को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं और 30 घंटे से अधिक लंबा अभियान चलाकर शुक्रवार को चेन्नई में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु में मछुआरों के समुद्र में फंसने या श्रीलंका के सीमा में प्रवेश कर जाने की समस्या आम है. कुछ दिनों पहले जब श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत आये थे तो तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर इस मामले में श्रीलंका के राष्ट्रपति से सहयोग करने की अपील की थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 भारतीय मछुआरों को बचा लिया है. इन मछुआरों को भारतीय नौसैनिक पोत (आईएनएस) खंजर के जरिये सुरक्षित निकाला गया है. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस खंजर ने तमिलनाडु के तट से 130 समुद्री मील दूर फंसे 36 भारतीय मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया है.

Naval Ship Khanjar In Action
राहत कार्य के दौरान भारतीय नौ सेना और मछुआरों की नाव.

उन्होंने कहा कि ये मछुआरे तीन नौकाओं में सवार थे. आईएनएस खंजर तीनों नौकाओं को समुद्र की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच 30 घंटे से अधिक लंबा अभियान चलाकर तट पर ले आया. आईएनएस खंजर बंगाल की खाड़ी में अभियान संबंधी तैनाती पर है. उसे तमिलनाडु तट से 130 समुद्री मील दूर तीन नौकाएं-सबरीनाथन, कलाईवानी और वी सामी दिखाई दी थीं.

Naval Ship Khanjar In Action
राहत कार्य के दौरान भारतीय नौ सेना और मछुआरों की नाव.

कमांडर मधवाल ने कहा कि नौकओं में सवार 36 मछुआरे तमिलनाडु के नागपट्टिनम से हैं और खराब मौसम के कारण वे दो दिन से समुद्र में फंसे हुए थे. उनके पास ईंधन नहीं था, कोई अन्य सुविधाएं नहीं थीं और नौका के इंजन भी खराब हो गए थे. नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि पोत ने नौकाओं को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं और 30 घंटे से अधिक लंबा अभियान चलाकर शुक्रवार को चेन्नई में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु में मछुआरों के समुद्र में फंसने या श्रीलंका के सीमा में प्रवेश कर जाने की समस्या आम है. कुछ दिनों पहले जब श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत आये थे तो तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर इस मामले में श्रीलंका के राष्ट्रपति से सहयोग करने की अपील की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.