ETV Bharat / bharat

कृषि कानून की वापसी पर तापसी, सोनू सूद ने पीएम को कहा-थैंक्यू, गुल पनाग ने दी नसीहत

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी प्रतिक्रिया दे रही हैं. उन सभी सेलिब्रेटिज ने पीएम को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है, जो किसान आंदोलन के समर्थन कर रहे हैं.

Modi's decision to repeal farm laws
Modi's decision to repeal farm laws
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 3:46 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और गुल पनाग सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने तीन कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है.

Modi's decision to repeal farm laws
कृषि कानून वापस लेने की घोषणा 19 नवंबर को हुई.

इस ऐलान पर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं और बॉलीवुड सितारे अपनी राय रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के ऐलान वाला एक स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.'

तापसी का ट्वीट
तापसी का ट्वीट
Modi's decision to repeal farm laws
किसान आंदोलन के समर्थन पर तापसी पन्नू को ट्रोल किया था.

ऋचा चड्डा ने भी किसानों को बधाई देते हुए लिखा, जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है.

  • जीत गए आप! 🙏🏽 आप की जीत में सब की जीत है 🙏🏽 https://t.co/r9jwMuXvL8

    — RichaChadha (@RichaChadha) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर सोनू सूद ने भी कृषि कानून वापस लेने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा कि किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे. धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया. जय जवान जय किसान.

Modi's decision to repeal farm laws
सोनू सूद ने भी कई बार किसानों के समर्थन में बयान दिया था.
  • This is a wonderful news!
    Thank you,@narendramodi ji, @PMOIndia, for taking back the farm laws. Thank you, farmers, for raising just demands through peaceful protests. Hope you will happily return to be with your families on the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji today.

    — sonu sood (@SonuSood) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. मगर अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि और नहीं, किसान गुंडे, 'मावली' देशद्रोही, आतंकवादी, गुंडे कहे जाने (या माफ करने) को नहीं भूलेंगे. उसे याद रखो.

उन्होंने अपने धैर्य और लगन से इस सरकार का हाथ थाम लिया है, जो किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती है. यह भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक है कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए साधन और इच्छाशक्ति तलाशें.

Modi's decision to repeal farm laws
गुल पनाग ने इस ट्वीट को टॉप में पिन कर रखा है.

कानून बनाने वालों के लिए भी एक सबक है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके विधायी प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है.

  • Grateful to @narendramodi for repealing the Farm Laws, finally.🙏
    I wish we didn’t have to let the impasse last this long, cause so many lives to be lost. And demonise, debase, delegitimise the Farm Protest and the protestors.#Farmlawsrepealed 1/2

    — Gul Panag (@GulPanag) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और गुल पनाग सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने तीन कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है.

Modi's decision to repeal farm laws
कृषि कानून वापस लेने की घोषणा 19 नवंबर को हुई.

इस ऐलान पर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं और बॉलीवुड सितारे अपनी राय रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के ऐलान वाला एक स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.'

तापसी का ट्वीट
तापसी का ट्वीट
Modi's decision to repeal farm laws
किसान आंदोलन के समर्थन पर तापसी पन्नू को ट्रोल किया था.

ऋचा चड्डा ने भी किसानों को बधाई देते हुए लिखा, जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है.

  • जीत गए आप! 🙏🏽 आप की जीत में सब की जीत है 🙏🏽 https://t.co/r9jwMuXvL8

    — RichaChadha (@RichaChadha) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर सोनू सूद ने भी कृषि कानून वापस लेने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा कि किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे. धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया. जय जवान जय किसान.

Modi's decision to repeal farm laws
सोनू सूद ने भी कई बार किसानों के समर्थन में बयान दिया था.
  • This is a wonderful news!
    Thank you,@narendramodi ji, @PMOIndia, for taking back the farm laws. Thank you, farmers, for raising just demands through peaceful protests. Hope you will happily return to be with your families on the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji today.

    — sonu sood (@SonuSood) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. मगर अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि और नहीं, किसान गुंडे, 'मावली' देशद्रोही, आतंकवादी, गुंडे कहे जाने (या माफ करने) को नहीं भूलेंगे. उसे याद रखो.

उन्होंने अपने धैर्य और लगन से इस सरकार का हाथ थाम लिया है, जो किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती है. यह भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक है कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए साधन और इच्छाशक्ति तलाशें.

Modi's decision to repeal farm laws
गुल पनाग ने इस ट्वीट को टॉप में पिन कर रखा है.

कानून बनाने वालों के लिए भी एक सबक है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके विधायी प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है.

  • Grateful to @narendramodi for repealing the Farm Laws, finally.🙏
    I wish we didn’t have to let the impasse last this long, cause so many lives to be lost. And demonise, debase, delegitimise the Farm Protest and the protestors.#Farmlawsrepealed 1/2

    — Gul Panag (@GulPanag) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Nov 19, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.