श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करते हुए एक एक अज्ञात महिला को मार गिराया. यह घटना सोमवार की है. सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक, सेना ने यह कार्रवाई उस समय की थी कि जब सेना ने उसे पाक अधिकृत कश्मीर की ओर से भारत की सीमा में प्रवेश करते देखा. बताया गया कि महिला कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पार कर सीमा बाड़ के करीब आ रही थी. सेना के द्वारा आवाज लगाने के बाद भी महिला ने काई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सुरक्षा बलों के जवानों के उसे बार-बार रुक जाने के लिए चेतावनी जारी की लेकिन वह भागती और छुपती रही. उसके बाद जवानों को मजबूरी में गोली चलानी पड़ी. गोली लगने के बाद महिला की मौत हो गई. सेना ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षा बल महिला की पहचान के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है. सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि पाक अधिकृत कश्मीर से अक्सर लोग सीमा पार कर जाते हैं ऐसे में सुरक्षा बल पहले उन्हें रुकने के लिए कहते हैं.
पढ़ें : Indian Army : जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिया पकड़ा गया
फिर उनसे प्रोटोकॉल के मुताबिक पूछताछ की जाती है. कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर उन्हें पाकिस्तान की सेना को वापस सौंप दिया जाता है. लेकिन कई बार पाकिस्तान में सक्रिय आंतकी संगठन भी सीमा पार से आतंकियों को भेजने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर से लगे हुए सीमा के इस रास्ते का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बेदह सख्ती से प्रोटोकॉल का पालन करती है. जिसके तहत निर्देश है कि लरकारने पर यदि घुसपैठिया जवाब नहीं दे तो उसे सीमा की रक्षा के लिए गोली चलानी है.