मुंबई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में भारतीय युद्धपोतों के शुभारंभ के दौरान कहा कि आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस सूरत के सफल प्रक्षेपण के बाद हम दुनिया भर को ऐसे जहाज बनाकर देंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मझगांव डॉक में दो अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.
भारतीय नौसेना का 15बी श्रेणी का सूरत युद्धपोत उन्नत है और निर्देशित मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है. इसका निर्माण मझगांव डॉक्स लिमिटेड मुंबई में किया गया है. 17ए युद्धपोत परियोजना के तहत निर्मित युद्धपोत का नाम आंध्र प्रदेश में उदयगिरि रेंज के नाम पर रखा गया है. यह बेहतरीन उपकरण, उन्नत हथियार, सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है. यह विध्वंसक एक फ्रिगेट के आकार का आधा है. इसका उपयोग पनडुब्बी रोधी, जहाज-रोधी या विमान-रोधी के रूप में भी किया जा सकता है और यह अपनी भूमिका सही ढंग से निभाता है.
यह भी पढ़ें- सीमाओं की रखवाली करने वालों को सुविधाएं मुहैया कराना सर्वोच्च प्राथमिकता: राजनाथ