ETV Bharat / bharat

Supriya Sule: पुणे में सुप्रिया सुले ने गुलाबराव पाटिल के बयानों की आलोचना की - महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान

महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. राजनेता एक दूसरे पर टिप्पणी करने में जुटे हैं. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मंत्री गुलाबराव पाटिल के बयानों की आलोचना कीं हैं.

MH Supriya Sule criticized Gulabrao Patil on stone pelting statement in Uddhav Thackeray Sabha in Jalgaon
सुप्रिया सुले ने गुलाबराव पाटिल के बयानों की आलोचना की
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 2:23 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान जारी है. राजनेताओं के बयानबाजी को लेकर राजनीतिक दलों के बीच टकराव बढ़ गया है. राज्य के एक मंत्री के हालिया बयान पर विपक्षी दल की नेता ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट आज जलगांव जिले में बैठक कर रहा है. राज्य के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने इससे पहले कथित रूप से कहा था कि वे बैठक में पथराव कर बैठक को बाधित करेंगे.

इस पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दीं हैं. सांसद सुप्रिया सुले पवार ने कहा, 'अगर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री पथराव की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है. राज्य के गृहमंत्री के तौर पर मैं देवेंद्र फडनवीस से अधिक उम्मीद नहीं रखती.' सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को लेकर फडनवीस पर यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'इसको लेकर मैं संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करूंगी, क्योंकि मैं अभी देवेंद्र फडनवीस से ज्यादा उम्मीद करने की जरूरत महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं उनसे भी एक बार बात करूंगी.'

सुप्रिया सुले से यह पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि इस संदर्भ में कई काल्पनिक बातें कही जाती हैं. राजनीति कल्पना नहीं हकीकत है. अजित पवार खुद कह चुके हैं कि इस बारे में हमारी पार्टी के लोग और बात करेंगे. इसलिए इस तरह की गॉसिप का कोई मतलब नहीं है. राज्य के सामने कई सवाल हैं. मुझे इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं अपने लोकसभा क्षेत्रों में बहुत व्यस्त हूं. लेकिन हम सब इसके बारे में सही समय आने पर बात करेंगे. लेकिन अब बेवजह काल्पनिक चीजों को चित्रित करने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के तौर पर 2010 में अगर अजित पवार खुश नहीं थे तो पद छोड़ देना चाहिए थाः पटोले

सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे रंग दिया जा रहा है. उद्धव ठाकरे की सभा में एनसीपी नेता एकनाथ खडसे भी शामिल होंगे. पहले पार्टी के सभी नेता सिर्फ महाविकास अघाड़ी की बैठक में शामिल होते थे. लेकिन यह पहली मुलाकात है. एनसीपी नेता एकनाथ खडसे उद्धव ठाकरे की सभा में जाएंगे. वे मंच पर होंगे. इस बारे में बात करें तो अगर कोई प्रमुख घटक दल निमंत्रण देता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए. उसमें गलत क्या है?

पुणे: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान जारी है. राजनेताओं के बयानबाजी को लेकर राजनीतिक दलों के बीच टकराव बढ़ गया है. राज्य के एक मंत्री के हालिया बयान पर विपक्षी दल की नेता ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट आज जलगांव जिले में बैठक कर रहा है. राज्य के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने इससे पहले कथित रूप से कहा था कि वे बैठक में पथराव कर बैठक को बाधित करेंगे.

इस पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दीं हैं. सांसद सुप्रिया सुले पवार ने कहा, 'अगर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री पथराव की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है. राज्य के गृहमंत्री के तौर पर मैं देवेंद्र फडनवीस से अधिक उम्मीद नहीं रखती.' सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को लेकर फडनवीस पर यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'इसको लेकर मैं संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करूंगी, क्योंकि मैं अभी देवेंद्र फडनवीस से ज्यादा उम्मीद करने की जरूरत महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं उनसे भी एक बार बात करूंगी.'

सुप्रिया सुले से यह पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि इस संदर्भ में कई काल्पनिक बातें कही जाती हैं. राजनीति कल्पना नहीं हकीकत है. अजित पवार खुद कह चुके हैं कि इस बारे में हमारी पार्टी के लोग और बात करेंगे. इसलिए इस तरह की गॉसिप का कोई मतलब नहीं है. राज्य के सामने कई सवाल हैं. मुझे इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं अपने लोकसभा क्षेत्रों में बहुत व्यस्त हूं. लेकिन हम सब इसके बारे में सही समय आने पर बात करेंगे. लेकिन अब बेवजह काल्पनिक चीजों को चित्रित करने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के तौर पर 2010 में अगर अजित पवार खुश नहीं थे तो पद छोड़ देना चाहिए थाः पटोले

सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे रंग दिया जा रहा है. उद्धव ठाकरे की सभा में एनसीपी नेता एकनाथ खडसे भी शामिल होंगे. पहले पार्टी के सभी नेता सिर्फ महाविकास अघाड़ी की बैठक में शामिल होते थे. लेकिन यह पहली मुलाकात है. एनसीपी नेता एकनाथ खडसे उद्धव ठाकरे की सभा में जाएंगे. वे मंच पर होंगे. इस बारे में बात करें तो अगर कोई प्रमुख घटक दल निमंत्रण देता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए. उसमें गलत क्या है?

Last Updated : Apr 23, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.