नई दिल्ली : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. अपनी याचिका में परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपने तबादले के आदेश को भी याचिका में चुनौती दी है.
25 फरवरी को अंबानी की एंटीलिया इमारत के बाहर लावारिस एसयूवी में विस्फोटक मिला था. बाद में गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की लाश मिली थी. एनआईए ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था, जो अभी हिरासत में है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर भी गाज गिरी थी. उनका तबादला कर दिया गया था.
पढ़ें- परमबीर-देशमुख प्रकरण में फडणवीस आक्रामक, कहा- पवार को नहीं मिली सही जानकारी
इसके बाद मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने वसूली के लिए कहा था.