कारवार: भड़काऊ बयान और नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ कुमता पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है. उत्तर कन्नड़ सांसद के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
सांसद ने क्या कहा?: शनिवार को कुमुटा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए सांसद हेगड़े ने आरोप लगाया, 'जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं तो गोहत्या पर प्रतिबंध को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था. इस आन्दोलन में हजारों लोगों पर गोलियां चलाई गईं और उन्हें मार डाला गया. यह हत्या इंदिरा गांधी की मौजूदगी में हुई थी.'
उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग जाति, भाषा, क्षेत्रीयता आदि के नाम पर समाज को बांट रहे हैं. वही काम अभी भी चल रहा है. फिर भी समाज एक साथ खड़ा है. अत: वर्तमान विजय को अगली शताब्दी में भी समाहित किया जाना चाहिए. जैसा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, यह जीत हमें भविष्य में नहीं मिटानी चाहिए. जीत हमारी है.' आरोप है कि अनंत कुमार हेगड़े ने सिद्धारमैया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.
सीएम बोले- 'भाषा संस्कृति को दर्शाती है' : सीएम सिद्धारमैया ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अनंत कुमार हेगड़े के बयान का जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर कन्नड़ सांसद अनंत कुमार हेगड़े द्वारा राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की गई भाषा उनकी संस्कृति को दर्शाती है. जब वे केंद्रीय मंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि वे संविधान बदल देंगे. तो क्या हम उनसे बेहतर संस्कृति की उम्मीद कर सकते हैं.'