नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर गायक केके ने मंगलवार को आखिरी सांस ली. वह कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बॉलीवुड से लेकर उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. केके के निधन को लेकर किरोड़ीमल कॉलेज में साथी और दोस्त सुमंगला दामोदरन ने कहा कि केके का अचानक चले जाना हम सभी के लिए बहुत दुखद है.
बॉलीवुड के मशहूर गायक केके की दोस्त और किरोड़ीमल कॉलेज की साथी सुमंगला दामोदरन ने कहा कि हम दोनों किरोड़ीमल कॉलेज के म्यूजिक सोसाइटी के सदस्य थे. किरोड़ीमल कॉलेज की म्यूजिक सोसाइटी जो की मूज़ोक कहलाती है. इसे 1985 में शुरू किया गया था उस समय डॉ. सुमित्रा मोहंती फैकल्टी एडवाइजर थी. उन्होंने इस सोसाइटी को शुरू किया था.
सुमंगला दामोदरन ने कहा कि वर्ष 1986 में मशहूर बॉलीवुड गायक केके ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में संगीत के तहत किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑडिशन देने आए थे. वह इकोनॉमिक्स में एडमिशन लेना चाहते थे. ऑडिशन के दौरान हम सभी उनकी आवाज को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए थे. ऑडिशन के दौरान ही पता चल गया था कि उनके साथ काम करने का मजा आएगा.
ये भी पढ़ें : KK से पहले साल 2022 में अलविदा कह चुके हैं ये 10 SINGERS, एक के निधन पर रोया था पूरा देश
इसके अलावा दामोदरन ने कहा कि वह बहुत ही शानदार व्यक्तित्व के धनी थे. हमने करीब एक साल तक उस दौरान काफी काम किया था. दिल्ली विश्वविद्यालय में मूज़ोक काफी प्रसिद्ध हो गया था. मूज़ोक ने कई सारे सितारे दिए हैं. उन्हीं में से के के पहले सितारे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि के के साथ कई सारी यादें हैं. केके का यू चले जाना काफी दुखद है. मशहूर बॉलीवुड गायक के के की स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से हुई थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया था.